• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डॉ० संदीप ने की आर्थिक सहायता,कैंसर पीड़िता पहुंची संघर्ष सेवा समिति कार्यालय….

ByNeeraj sahu

Nov 6, 2024

डॉ० संदीप ने की आर्थिक सहायता,कैंसर पीड़िता पहुंची संघर्ष सेवा समिति कार्यालय

झाँसी। ललितपुर जनपद की जखौरा निवासी रामकली अहिरवार अपने पुत्र के साथ आज संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची। जहाँ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वे कैंसर जैसे असाध्य रोग से पीड़ित हैं और उनके पति का स्वर्गवास हो चुका है रामकली के पित्त की थैली में कैंसर है, जिसका इलाज चल रहा है। क्षेत्रीय डॉक्टरों द्वारा उन्हें भोपाल एम्स में इलाज की सलाह दी गई है लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अपना इलाज कराने नहीं जा पा रही थी। विस्तार से उनकी व्यथा सुनाने के बाद डॉ० संदीप सरावगी ने उन्हें सहायता का आश्वासन दिया साथ ही आवागमन, भोजन और रुकने के लिए आर्थिक सहयोग भी किया इसके बाद रामकली और उनके पुत्र नंदकिशोर ने उन्हें धन्यवाद दिया साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें भी दीं। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है हमें अपने आसपास रह रहे असहायों की सहायता करनी चाहिए आज पीड़ित परिवार हमारे कार्यालय पहुंचा जहां उन्होंने अपनी पूरी समस्या रखी मैंने उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है इसके साथ ही यदि उनके इलाज में अधिक धनराशि की आवश्यकता पड़ेगी तो संघर्ष सेवा समिति जन प्रतिनिधियों के सहयोग से उन्हें सरकारी निधि दिलाने का भी प्रयास करेगी। इस अवसर पर आनंद कुमार, लोकेंद्र सिंह परमार, सलीम खान, संदीप नामदेव, घमंडी लाल, उत्तम सिंह सरपंच, शिवम, अनुज प्रताप सिंह, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, महिप सिंह, दीपक सिंह गुर्जर, महेंद्र रायकवार, मास्टर मुन्नालाल, कमल मेहता, राकेश अहिरवार, सुशांत गुप्ता, बसंत गुप्ता, राजू सेन आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in