पुलिस द्वारा की गयी मारपीट वकीलों के साथ निंदा करते हुए ज्ञापन सौंपा
मोंठ। बार संघ के दर्जनों अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में वकीलों के साथ पुलिस द्वारा की गयी मारपीट की निंदा करते हुए ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापिस लेने तथा पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। बार संघ मोंठ के अध्यक्ष पंकज प्रभाष चचौंदिया की अगुवानी में दर्जनों वकीलों ने मोंठ एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
इस घटना की मोंठ बार संघ ने घोर निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया है। अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से वकीलों के विरुद्ध लिखा फर्जी मुकदमा वापस लिए जाने तथा दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाने की मांग की। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्र समाधिया, रमेशचंद्र बादल, सुदामा प्रसाद, अरविंद समाधिया, अन्नू पाठक, प्रदीप श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, सचिन समाधिया, शिवदयाल राजपूत, भगवानसिंह राजपूत, मनीष यादव, राकेश चाचौंदिया, राजेंद्र लोहिया सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।