अपराधियों से साठगांठ रखने वाले 22 सिपाही किए गए चिहिनत,अधिकारीयों ने की तैयारी
झांसी। अपराधियों से साठ-गांठ कर पुलिस की छवि धूमिल करने वाले वर्दीधारियों की कुंडली बनना शुरु हो गई है। इनमें रेंज के 22 सिपाही चिह्नित किए गए हैं। झांसी के आठ और जालौन के चौदह सिपाही शामिल है। रेंज के पुलिस मुखिया ने ऐसे वर्दीधारियों की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी समय समय पर अपराध रोकने एवं अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर तीनों जिलों के प्रभारियों की समीक्षा बैठक करते हैं। बैठक में अधीनस्थों को सख्त निर्देश देते हैं कि पुलिस की छवि धूमिल करने वाले सिपाहियों व दारोगाओं पर नजर रखी जाए।