• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पत्रकार की हत्या के विरोध में आईसीओपी के मंडल सचिव का प्रदर्शन

ByNeeraj sahu

Nov 5, 2024

पत्रकार की हत्या के विरोध में आईसीओपी के मंडल सचिव का प्रदर्शन

कमलेश शुक्ला नगर इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस ■ पत्रकार संगठन के स्टेट मीडिया प्रभारी ■ कमलेश शुक्ला उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ■ वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या में पूरे ■ पत्रकार समाज में गहरा आक्रोश फैला दिया है इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस/आईसीओपी ■ /पत्रकार संगठन के चित्र कूट मंडल सचिव ■ भरत त्रिपाठी ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निन्दा ■ करते हुए न्याय की मांग की है भरत त्रिपाठी ने ■ इस हत्या कांड के विरोध में जिला धिकारी महोबा के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन ■किया इस विरोध प्रदर्शन में आईसीओपी ■ संगठन के साथ अन्य पत्रकार सदस्य भी ■ शामिल हुए और उन्होंने एकजुट होकर • प्रशासन से दोशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई ■ की मांग की भरत त्रिपाठी ने धरनें के दौरान कहा कि दिलीप सैनी एक कर्तव्य निष्ठ और बेबाक पत्रकार थे जो सच को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध थें उनकी हत्या से पत्रकारिता जगत में गहरी छति पहुंची है और यह घटना पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाती है चित्रकूट धाम मंडल सचिव भरत त्रिपाठी के इस कदम की पत्रकार समाज के कई संगठनों ने सराहना की हैं और इस विरोध प्रदर्शन को न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम माना हैं

Jhansidarshan.in