नहीं लिखी पीड़िता की रिपोर्ट, एक माह से लगा रही न्याय की गुहार
मोठ। एक माह पहले मोंठ थाना क्षेत्र में घर के भीतर सो रही महिला से चाकू के बल पर अश्लीलता करने की रिपोर्ट मोंठ पुलिस ने नहीं लिखी, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले ने जनपद झांसी में महिला सशक्तिकरण अभियान की नकारात्मक छवि पेश की है। महिला का कहना है कि वह करीब एक माह से एप्लीकेशन लेकर थाने के चक्कर लगा रही है लेकिन थाने में बैठे पुलिसकर्मी उसकी सुनवाई ही नहीं कर रहे।
एक माह से पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट- पीड़िता ने लिखा कि 7 अक्टूबर को वह इस मामले की लिखित शिकायत लेकर मोंठ थाने में गई लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ से भी शिकायत की लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
एक ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी सुधा सिंह ने महिला सशक्तिकरण फेस पांच की शुरुआत कर महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया है। दूसरी ओर मोंठ पुलिस सरकार तथा अधिकारियों की मनसा को पलीता देती नजर आ रही है।
उक्त मामले में मोंठ पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। शिकायत की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।