माल भाड़ा आय अर्जन में वृद्धि हेतु मंडल निरंतर प्रयासरत
झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर के नेतृत्व में प्रॉपर्टी बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड (PBIZ) के साथ लगातार कई बैठकें आयोजित की गईं। इन नियमित बैठकों और सकारात्मक संवाद के परिणामस्वरूप, मंडल को कबरई से जंघई हेतु 53 BOBYN वैगनों में बैलास्ट का एक महत्वपूर्ण इन्डेंट प्राप्त हुआ है । यह झांसी मंडल के लिए एक नए ग्राहक का परिचय है, जिससे माल परिवहन तथा राजस्व अर्जन में वृद्धि की संभावनाएं उत्पन्न हुई हैं।
प्रॉपर्टी बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड ने कबरई से जंघई हेतु प्रति माह लगभग 7-8 रेक लोड करने का आश्वासन दिया है। इस नए ग्राहक के जुड़ने से झांसी मंडल की मालभाड़ा आय में बढ़ोतरी होगी, जो कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के मालभाड़ा अर्जन लक्ष्यों की पूर्ति में महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह कदम मंडल की व्यावसायिक रणनीति को मजबूती प्रदान करते हुए क्षेत्रीय आर्थिक विकास में भी योगदान करेगा।
इस प्रकार झांसी मंडल अपने व्यवसायिक विस्तार की दिशा में निरंतर प्रयासरत है और नए ग्राहकों को जोड़ते हुए रेलवे की आय में महत्वपूर्ण वृद्धि करने की ओर अग्रसर है।
(2)
QR code के माध्यम से आसान हुआ लेनदेन, यात्री तथा रेलकर्मी दोनों को राहत
मंडल के टिकट बुकिंग आरक्षित / अनारक्षित काउंटर्स का हुआ शत प्रतिशत डिजिटलीकरण
अनारक्षित टिकट काउंटर पर उपलब्ध हुई QR code के माध्यम से भुगतान सुविधामंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में झाँसी मंडल यात्री सुविधाओं में निरंतर विकास के साथ-साथ डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है I मंडल के बुकिंग पार्सल बुकिंग व आरक्षण कार्यालय में अनारक्षित तथा आरक्षित टिकट की बुकिंग हेतु डिजिटल लेनदेन की शुरुवात तो पहले ही की जा चुकी है I अब मंडल के सभी स्टेशनों पर अनारक्षित खिड़की हो या आरक्षण खिड़की दोनों प्रकार के काउंटर पर डिजिटल भुगतान हेतु QR code सुविधा भी उपलब्ध करा दी गयी है I उक्त सुविधा क्रियान्वयन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में किया गया है, जिस पर उनके द्वारा विशेष बल दिया गया I उक्त सुविधा से यात्रियों को लेनदेन के दौरान होने वाली फुटकर पैसे आदि समस्याओं से स्थायी निदान मिल गया है, साथ ही टिकट खरीद और भुगतान राशी में कोई अंतर / भूल चूक जैसी संभावित समस्याएं भी ख़त्म हो गयी हैं I
उल्लेखनीय है की उक्त सुविधा के उच्चतम प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंडल के झाँसी तथा ग्वालियर स्टेशन पर एक विशेष काउंटर चिन्हित किया गया है, जिस पर मात्र कैशलेस लेनदेन ही किये जा रहे हैं, जबकि मंडल के सभी स्टेशनों पर सभी काउंटर्स पर QR code सुविधा वैकल्पिक रूप से उपलब्ध है I उक्त सुविधा से यात्री को सिर्फ QR code स्कैन करना होता है, जिसमें बाकी सभी डाटा जैसे राशी आदि पहले से ही उपलब्ध होता है , जिससे लेनदेन एकदम सटीक, बिना किसी भूल-चूक, पारदर्शिता के साथ संभव हो जाता है I जिसके साथ ही आप सभी यात्रिगन भारत सरकार के डिजिटल अभियान में अपना महत्वपूर्ण भागीदारी भी सुनिश्चित करते हैं I
—