मोठ : धनतेरस पर्व पर शिव मन्दिर बाबा महाकाल सेवा समिति एवं विश्व हिन्दू परिषद द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम
कस्बा समथर में स्थित प्राचीन पंचमुखी महादेव मंदिर पर दीपावली पर्व को लेकर धनतेरस के दिन बाबा महाकाल सेवा समिति एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ एवं 1108 दीपक जलाकर दीपोत्सव महापर्व मनाया गया। कार्यक्रम में बाबा महाकाल सेवा समिति के सदस्य एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्णचन्द्र तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि समथर थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी उपस्थित रहे।समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों एवं सभी पत्रकारों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।वही 1108 दीपक जलाने के बाद समिति सदस्यों द्वारा बाबा महाकाल की आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। बताया गया कि यह कार्यक्रम विगत 9 वर्षों से निरन्तर जारी है और भविष्य में भी अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर कार्यक्रम को निरंतर जारी रखा जायेगा। इस अवसर पर नितिन गुप्ता, ज्ञानसू उपाध्याय,शुभम त्रिपाठी, डॉ रोहित सविता, प्रशांत दुबे, चंद्रशेखर बघेल, आशीष गुर्जर, बबलू गुर्जर, सुनील सोनी, लवजी गुर्जर, सोनू साहू, मयंक उजध्याय, रामचंद्र यादव, ऋषि राना, अनुज दुवे, आशुतोष व्यास, मनीष राना, प्रशांत व्यास,चिराग नामदेव,पंकज त्रिपाठी, सूरज राना, पारस व्यास, मोंटू उपाध्याय, राघव दुबे, दिलीप दुबे, भरत राजपूत, अभय सेंगर, रामजी दुबे, कमलेश दुबे सनातनी , अंकित बसेडिया, भरत व्यास इन्द्र जीत, इंदु यादव, मुन्ना मेवाती, शिवम् मुदगिल, कार्तिक नगाइच, श्यामजी दुबे,सरनाम कुशवाहा, धर्मेंद्र तिवारी, रणवीर गुर्जर, श्यामजी गुप्ता, दीपक राना, ऋषभ दुबे, मोहित उदैनिया, राघव कुचिया, अरविन्द साहू, मंगल यादव, शिवकुमार व्यास, अक्कू सेन, टुंडे राइन, छोटू साहू, विशाल यादव, वीरू साहू, पंकज दुबे, लकी मिश्रा, सागर दुवे सहित अन्य बाबा महाकाल सेवा समिति सदस्य भी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में भरत शरण “मोनू नगाइच” ने सभी अतिथियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।
– इस अवसर पर कास्टेबल प्रद्युम सिह चौहान चन्द्रपाल सिंह आदि समस्त बाबा महाकाल के भक्त उपस्थित रहे