चोरी की घटना का सफल अनावरण
चोरी का माल पीतल की मूर्तियां, घरेलू उपकरण, रेलवे का माल आदि कीमत करीब 4 लाख एवं असलहा कारतूस सहित 04 शातिर चोर गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय व क्षेत्राधिकारी सदर अवनीश गौतम के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रेमनगर पुलिस टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 416/22 धारा 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्त 1- रामेश्वर अहिरवार, 2- आजाद सिंह यादव उर्फ कुन्नू, 3- विश्वनाथ कुशवाहा, 4- सुनील वर्मा को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गये माल दो बौद्ध भगवान की मूर्ती पीतल, एक मूर्ति संत कबीरदास पीतल, एक मूर्ति राधाकृष्ण पीतल, दो हाथी पीतल, एक मूर्ति गाय मय बछडा पीतल दूध पीते हुये, एक कछुआ पीतल, एक दीपदान, एक ट्रेडमिल, चार सोलर बैटरी, एक इन्वेटर सोलर सिस्टम, एक प्रिंटर H.P., एक विद्युत कनेक्टर, एक बडा स्लेप्टर, , दो अदद ड्रिल मशीन, 18 अदद ग्रांडर एक नीले बाक्स में, एक अदद टूलबाक्स छोटे बडे रिंच मय अन्य उपकरण, एक यू पी एस, तार एल्यूमीनियम प्लास्टिक चढी हुयी 14-1/2 kg, एक A.C. कम्पनी हितायची रंग सफेद 1.5 टन, दो रेलवे लाइन की पटरी के टुकडे बजनी करीब 65 किग्रा, आठ रेलवे डिस्क प्लेट वजनी करीब 1 कुंतल 50 किग्रा माल, एक फर्जी नम्बर प्लैट लगी वैगनआर गाडी नं0 UP 93 BL 2274, एक अदद तमंचा 315 बोर मय 2 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर, दो अदद छुरी बरामद हुआ है। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 418/22 धारा 411/414/420 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 419/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 420/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 421/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा मु0अ0सं0 416/22 में धारा 457 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 13.10.22 को प्र0निरी0 संजय कुमार शुक्ला थाना प्रेमनगर झाँसी मय उ0नि0 सरोत्तम सिंह चौकी प्रभारी बिजौली मय हमराह पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र में रात्रि गस्त, शांति व्यवस्था देखभाल क्षेत्र तलाश संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर थे तभी मुखविर खास ने आकर सूचना दी कि कुछ व्यक्ति एक बैगानार कार से जिसमें फर्जी न0 प्लेट लगी है चोरी का सामान लेकर नहर के पुल के पास रेलवे पटरी के किनारे ग्रोथ सेन्टर की ओऱ जा रहे हैं। उक्त सूचना पर विशवास करते हुये बताये गये स्थान ग्रोथसन्टर से आगे नहरिया पर बने लोहे के पुल के पास से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ पर अपने नाम क्रमशः 1- रामेश्वर अहिरवार पुत्र अजुद्दी प्रसाद नि0 हनुमान मन्दिर के पीछे राजगढ थाना प्रेमनगर जिला झांसी उम्र 35 वर्ष, 2- आजाद सिंह यादव उर्फ कुन्नू पुत्र स्व राम स्वरूप यादव नि0 हनुमान मंदिर के पीछे राजगढ थाना प्रेमनगर झांसी उम्र लगभग 32 वर्ष, 3- विश्वनाथ कुशवाहा पुत्र अमर चिन्द कुशवाहा नि0 विकास नगर राजगढ उम्र 27 वर्ष थाना प्रेमनगर झांसी, 4- सुनील वर्मा पुत्र स्व0 भोला राम नि0 बिहारीपुरा नगरा थाना प्रेमनगर झांसी उम्र करीब 36 वर्ष बताये। जामातलाशी से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद छुरी (चाकू) नाजायज, एक अदद छुरी (चाकू) बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त वैगनआर गाडी नं0 UP 93 BL 2274 जिसमें रेलवे का सामान चोरी का माल एक अदद A.C. कम्पनी हितायची रंग सफेद 1.5 टन तथा 4 अदद बैटरा एक्साइड कम्पनी मय एक अदद इन्वेटर सोलर सिस्टम एक्साइट कम्पनी रंग सफेद व दो अदद रेलवे लाइन की रेलवे लाइन की पटरी के टुकडे बजनी करीब 65 Kg. व 08 अदद रेलवे डिस्क प्लेट वजनी करीब 1 कु0 50 kg.गाडी में बरामद हुआ। अभियुक्तों की निशानदेही पर मरघटा के पास स्थित कुआं पर बने कमरे से चोरी का एक अदद टेडर विल मशीन दौडने वाली पावर मैक्स कंपनी रंग काला ,एक अदद प्रिटर एच.पी. कंपनी रंग काला ,एक अदद बिद्युत कनेक्टर फाईव पिन रंग काला/सफेद ,एक अदद स्टेप्लर बडा बाला रंग सफेद निला. दो अदद मूर्ति बौद्ध भगवान पीतल धातु वजनी करीब 2 Kg , एक अदद मूर्ति संत कबीरदास पीतल धातु बजनी 1 kg,360 ग्राम ,एक अदद राधा कृष्ण पीतल धातु बजन करीब 1 35 ग्राम, 2 अदद मूर्ति हाथी पीतल धातु बजन करीब 1 kg 900 ग्राम ,1 अदद मूर्ति गाय मय बछडा दूध पीते हुए पीतल धातु बजन करीब 2 kg 700 ग्राम ,एक अदद कछुआ पीतल धातु वजन करीब 250 ग्राम ,एक अदद दीपदान पीतल धातु वजन करीब 285 ग्राम ,एक अदद ड्रील मशीन बडी हंग नीला ,एक अदद ड्रील मशीन रंग लाल बैटरी संचालित ,18 अदद ग्रोडर ,एक अदद बाक्स में रंग हरा एक अदद टूल बाक्स , मय छोटे बडे रिंच व अन्य उपकरण के एख अदद U.P.S. माडल T614 EL नोवा कंपनी रंग काला व तार ऐल्यूमीनियम प्लास्टिक चढी हुई रंग सफेद करीब 14 kg 500 Gm बरामद किया गया।
दिनांक 10.10.2022 को हुई चोरी की घटना का अनावरण करते हुये माल बरामद किया गया तथा चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1- रामेश्वर अहिरवार पुत्र अजुद्दी प्रसाद नि0 हनुमान मन्दिर के पीछे राजगढ थाना प्रेमनगर जिला झांसी उम्र 35 वर्ष
2- आजाद सिंह यादव उर्फ कुन्नू पुत्र स्व राम स्वरूप यादव नि0 हनुमान मंदिर के पीछे राजगढ थाना प्रेमनगर झांसी उम्र लगभग 32 वर्ष
3- विश्वनाथ कुशवाहा पुत्र अमर चन्द कुशवाहा नि0 विकास नगर राजगढ थाना प्रेमनगर झांसी उम्र 27 वर्ष
4- सुनील वर्मा पुत्र स्व0 भोला राम नि0 बिहारीपुरा नगरा थाना प्रेमनगर झांसी उम्र करीब 36 वर्ष
माल बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद ट्रेडमिल
2. चार अदद सोलर बैटरी
3. एक अदद इन्वेटर सोलर सिस्टम
4. एक अदद प्रिंटर H.P.
5. एक अदद विद्युत कनेक्टर
6. एक अदद बडा स्लेप्टर
7. दो अदद बौद्ध भगवान की मूर्ती पीतल
8. एक अदद मूर्ति संत कबीरदास पीतल
9. एक अदद मूर्ति राधाकृष्ण पीतल
10. दो अदद हाथी पीतल
11. एक अदद मूर्ति गाय मय बछडा पीतल दूध पीते हुये
12. एक अदद कछुआ पीतल
13. एक अदद दीपदान
14. दो अदद ड्रिल मशीन
15. 18 अदद ग्रांडर एक नीले बाक्स में
16. एक अदद टूलबाक्स छोटे बडे रिंच मय अन्य उपकरण
17. एक अदद यू पी एस
18. तार एल्यूमीनियम प्लास्टिक चढी हुयी 14-1/2 kg
19. एक अदद A.C. कम्पनी हितायची रंग सफेद 1.5 टन
20. दो अदद रेलवे लाइन की पटरी के टुकडे बजनी करीब 65 किग्रा
21. आठ अदद रेलवे डिस्क प्लेट वजनी करीब 1 कुंतल 50 किग्रा माल
22. एक अदद वैगनआर गाडी नं0 UP 93 BL 2274 (फर्जी नम्बर प्लैट)
23. एक अदद तमंचा 315 बोर मय 2 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर
24. दो अदद छुरी
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक- नहर के पुल के पास रेलवे पटरी के किनारे ग्रोथ सेन्टर बिजौली थाना क्षेत्र प्रेमनगर झांसी समय 03.30 बजे
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1. प्र0निरी0 संजय कुमार शुक्ला थाना प्रेमनगर झाँसी
2. उ0नि0 सरोत्तम सिंह थाना प्रेमनगर झाँसी
3. उ0नि0 अंकित धामा थाना प्रेमनगर झाँसी
4. हे0कां0 368 श्याम बाबू थाना प्रेमनगर झाँसी
5. कां0 905 रवि कुमार थाना प्रेमनगर झाँसी
6. कां0 1453 सौरभ कुमार थाना प्रेमनगर झाँसी
7. कां0 952 मधुरेश कुमार थाना प्रेमनगर झाँसी