• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

131022झांसी : मंडल के प्रभारी मंत्री ने आर्थिक मुआवजे और अन्य सम्भव मदद के एलान की प्रगति रिपोर्ट ली।

ByNeeraj sahu

Oct 24, 2024

कैबिनेट मंत्री ( मत्स्य विभाग ) उ०प्र० एवं झांसी मंडल के प्रभारी मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी ने 10 अक्टूबर 2022 को आकाशीय बिजली गिरने से 05 लोगों की आकस्मिक मृत्यु के बारे में जिला अधिकारी झांसी से फोन पर वार्ता कर  मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई आर्थिक मुआवजे और अन्य सम्भव मदद के एलान की प्रगति रिपोर्ट ली।
जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया गया कि आज मृतक आश्रितों को जिला प्रशासन द्वारा रिपोर्ट तैयार कर हर संभव मदद पहुँचा दी गई है।
प्रभारी मंत्री जी ने बीते दिनों बारिश और अतिवृष्टि द्वारा तहसील मऊरानीपुर और जनपद झांसी के अन्य स्थानों पर हुए किसानों की फसलों के नुकसान के मुआवजे को लेकर जिला अधिकारी को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा जल्द से जल्द सर्वे करवाकर किसानों को जल्द राहत पहुचाई जाए और प्रभावित क्षेत्रों का स्वयं दौरा कर रिपोर्ट तैयार कर आगामी 18 अक्टूबर को मंत्री मडंल समूह के दौरे के दौरान पेश करने के आदेश भी दिया।

Jhansidarshan.in