• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गौ माता का करें सत्कार-दें उन्हें आदर सम्मान” होगा सभी दुख: और समस्याओं का निदान:- अध्यक्ष जिला पंचायत

ByNeeraj sahu

Oct 24, 2024

गौ माता का करें सत्कार-दें उन्हें आदर सम्मान” होगा सभी दुख: और समस्याओं का निदान:- अध्यक्ष जिला पंचायत

** पारंपरिक खेती के साथ विभागीय योजनाओं लाभ लेते हुए किसान करें अपनी आय को दोगुना

** किसानों की समस्याओं पर हमारा फोकस, समस्याओं को तुरंत निस्तारण किए जाने का होगा प्रयास : जिलाधिकारी

** जनपद में जल्द ही ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगी चौपाल, समस्याओं का मौके पर होगा निस्तारण : जिलाधिकारी

** किसान डी कंपोजर का इस्तेमाल कर मृदा में कार्बन की मात्रा बढ़ाएं, खेत में पराली जलाने से बचें

** रबी की फसल में उर्वरक और उन्नतशील बीज की कोई कमी नहीं, जनपद में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

** प्रदेश को तेल में आत्मनिर्भर बनाने के लिए दलहन/तिलहन के उत्पादन को और अधिक बढ़ाए जाने के निर्देश

** गोष्ठी में राष्ट्रीय स्तर के संस्थान कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों ने नवीनतम जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई

** किसान खेती के साथ मस्त्य, पशुपालन, उद्यान सहित अन्य विभाग की योजनाओं का लाभ लेते हुए अपनी आय बढ़ाएं

** सचिव पालर सोसायटी में खाद की गड़बड़ी पर सचिव के विरुद्ध हुई कार्रवाही, जनपद में खाद की कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

झांसी : आज पवन गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य आतिथ्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में जनपद स्तरीय रबि उत्पादकता गोष्ठी-2024, जनपद स्तरीय किसान मेला (तिलहन एवं मक्का) एवं जनपद स्तरीय पराली प्रबन्धन जागरूकता अभियान सहित कृषक वैज्ञानिक गोष्ठी का विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन हुआ।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि पवन गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक गरौठा जवाहरलाल राजपूत, सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन एवं सदस्य विधान परिषद श्रीरामतीर्थ सिंघल सहित गोष्ठी के अध्यक्ष जिलाधिकारी अविनाश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद तथा उप कृषि निदेशक एमपी सिंह ने कृषी प्रदर्शनी का फीता काट कर शुभारंभ किया। समस्त जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण करते हुए स्टॉल पर किसानों को दी जा रही जानकारियों तथा प्रदर्शित किए गए उत्पादों को देखा और किसानों से विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करने का आव्हान किया ताकि खेती के साथ आय बढ़ाने के और अधिक प्रयास किए जा सके।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पवन गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत ने अपना उद्बोधन गायत्री परिवार के मूलमंत्र “हम सुधरेंगे युग सुधरेगा” पर केंद्रित करते हुए प्रारम्भ किया। उन्होंने उपस्थित अन्नदाताओं को संबोधित करते हुए कहा की आज हम सभी खाद को लेकर जो समस्या उठा रहे हैं उसका मूल कारण हम स्वयं ही हैं। इसके अतिरिक्त जो क्षेत्र णसे बार बार अन्ना पशुओं की समस्याओं को लेकर जो परेशानियां बताई जाती हैं,उसका भी मुख्य कारण हम ही हैं। उन्होंने कहा यदि हमने गऊमाता को घर से ना निकाला होता तो यह समस्या कभी नहीं आती। हमारे पूर्वजों ने हमेशा खेत पर गौ माता को साथ रख खेती की है। अब समय है कि हम भी प्राकृतिक खेती की ओर आगे बढ़ें।
उन्होंने सुझाव देते हुए कहा की प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री जी की मंशा है की किसान की आय दोगुनी हो। अतः सभी किसान खेती के साथ-साथ शासन की अन्य विभागों की योजनाओं का भी लाभ लेते हुए अपनी आय दोगुनी करें।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2024 की अध्यक्षता करते हुये उन्होने कहा आप सभी रबी की तैयारियों में जुटे जाये। आपकी समस्याओं पर जिला प्रशासन का फोकस है सभी समस्याओं को समय से निस्तारित किया जाएगा।
जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी 2024 में जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि गोष्ठी का उद्देश्य है की आपको सुन सकें और जो समस्याएं हैं उन्हें दूर कर सकें। उन्होंने रबी में अब तक क्या- क्या तैयारियां कर ली है की जानकारी देते हुए किसानों को बताया कि जनपद में खाद की कोई कमी नहीं है। सभी सोसाइटी और निजी विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में यूरिया/डीएपी उपलब्ध है। अतः किसान किसी भी अफवाह में आएं। क्षेत्र में बुवाई के दौरान उचित मांग के अनुसार ही खाद का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। खाद वितरण को लेकर प्रशासन सख्त है उन्होंने बताया ग्राम पालर सोसायटी के सचिव को निलंबित कर दिया गया है क्योंकि जांच के दौरान 60 बोरी कम पाई गईं।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी ने किसानों को सुझाव देते हुए कहा कि जनपद में 01 नवंबर से 27 मूंगफली क्रय केंद्र खोले जा रहे हैं, जहां पर उन्हें एमएसपी की दर से मूंगफली क्रय की जाएगी। उन्होंने कहा की समस्त किसान अपनी फसल बेचने में जल्दबाजी न करें। क्रय केंद्रों पर जाकर अपनी फसल विक्रय करते हुए एमएसपी का लाभ उठाएं।
जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि पराली न जलाये, उन्होंने सुझाव दिया कि डी कंपोजर का इस्तेमाल करें और मृदा में कार्बन की मात्रा को बढ़ाएं। उन्होने कहा कि गांव-गांव प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि लोग सतर्क रहे और पराली ना जलाये। सभी सहयोग करें ताकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया जा सके।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने गोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे कृषकों से कहा कि जल्द ही जनपद में ग्राम पंचायतवार चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मौके पर आपकी समस्याओं को सुन उन्हें दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही अधिकारियों ड्यूटी लगाते हुए रोस्टर जारी किया जाएगा।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी 2024, जनपद स्तरीय किसान मेला (तिलहन एवं मक्का) एवं जनपद स्तरीय पराली प्रबंधन तथा कृषक- वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में बीज की कोई कमी नहीं है उन्होंने किसानों को सुझाव देते हुए कहा की उन्नतशील प्रजाति के ही बीजों का इस्तेमाल किया जाए ताकि उत्पादन और उत्पादकता में बढ़ोतरी हो। उन्होंने किसानों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए खेत पर गाय बांधे जाने का सुझाव दिया ताकि उत्पादन में सुधार हो सके।
गोष्ठी में विधायक गरौठा ने किसानों को खेत में पराली न जलाए जाने की सलाह देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि पर्यावरण को किसी भी दशा में दूषित न किया जाए। अतः सरकार द्वारा भी खेत में फसल अवशेष न जलाए जाने का आह्वान किया जा रहा है। आप सभी सहयोग करें ताकि न्यायालय के आदेशों को माना जा सके।
सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंहल ने गोष्ठी में आए किसानों को अपनी आय दोगुनी करने के लिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार की जो योजनाएं हैं उनका लाभ लेकर अपनी आए दोगुना करनी का आह्वान किया।
जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2024 में सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान अधिक से अधिक जैविक खेती की ओर बड़े उन्होंने इस अवसर पर मिलेट्स उत्पादन पर भी जोर दिया। उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ने और गोवंश को पालने का सुझाव दिया।
जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2024 में किसान नेता कमलेश लंबरदार ने कहा कि क्षेत्र में बीज, खाद और पानी की पर्याप्त उपलब्धता है, विभिन्न किसानों द्वारा डीएपी की मांग पर उन्होंने कहा कि जब से खेत से गाय को भगाया है तभी से समस्या अधिक हो रही है। पूर्व में खेती गोबर खाद के इस्तेमाल से अच्छी होती रही। उन्होंने सुझाव दिया कि हर किसान एक गाय का पालन पोषण करें क्योंकि इसमें 33 कोटि देवी देवताओं का वास है। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा कृषि ज्ञान मंजूषा को उपलब्ध कराए जाने तथा गाँव के चकरोड को दुरुस्त किए जाने की मांग की।
इसी क्रम में किसान प्रतिनिधि महेन्द्र शर्मा ने कहा कि देश के पर्यावरण का कंट्रोलर हमारा किसान है। उन्होंने जिला प्रशासन से सिंडिकेट के रूप में मूंगफली खरीदने वालों पर कार्रवाही किए जाने की अपील करते हुए कहा कि 01 नवंबर से मूंगफली क्रय केंद्रों पर ही किसान अपनी फसल को बेचें ताकि किसान को एमएसपी का लाभ प्राप्त हो सके।
गोष्ठी में प्रगतिशील किसान आत्मा राम ने किसानों को सुझाव देते हुए कहा कि किसान प्राकृतिक खेती की ओर आगे आए और प्रत्येक किसान अपने खेत पर एक गाय जरूर रखें। उन्होंने जिला प्रशासन से किसानों को खेत पर मनरेगा के माध्यम से केटल शेड बनाए जाने का भी सुझाव दिया।
जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्टी-2024, जनपद स्तरीय किसान मेला (तिलहन एवं मक्का) एवं जनपद स्तरीय पराली प्रबंधन तथा कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में हुए उप कृषि निदेशक एम पी सिंह ने समस्त जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों की आय में बढ़ोतरी कैसे हो, बीज की उपलब्धता तथा उर्वरक सही समय पर प्राप्त हो इसके लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सांकेतिक रूप से लगभग एक दर्जन से अधिक कृषकों को विभिन्न फसलों के मिनी किट वितरित किए गए। उन्होंने जनपदों के किसानों को रबी के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में समस्त जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं उपस्थित किसानों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित जिला कृषि अधिकारी के के मिश्रा ने किया।
इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह, कार्यकारी अधिकारी मत्सय श्रीमती दीपमाला, विषय वस्तु विशेषज्ञ दीपक कुमार कुशवाहा, लल्ला सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह , अनिल कुमार सहित विद्युत विभाग, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, लघु सिंचाई, नलकूप के विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में किसान एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in