राष्ट्रिय साइबर सिक्यूरिटी जागरूकता माह के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला
आज दिनांक : 14.10.22 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभाकक्ष तथा वैगन मरम्मत कारखाना, झाँसी में राष्ट्रिय साइबर सिक्यूरिटी जागरूकता माह के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला में सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को साइबर सिक्यूरिटी से जुड़े अहम् बिन्दुओं पर जागरूक किया गया | कार्यशाला के दौरान ऑनलाइन लेनदेन / TRANSACTION के दौरान क्या-क्या आवश्यक रूप से करना चाहिए तथा क्या नहीं करना चाहिए इस सम्बन्ध में विशेष रूप से जागरूक किया गया |
इस जागरुकता कार्यशाला के दौरान संभावित ऑनलाइन फ्रॉड के प्रकार के बारे में बताया गया की किस प्रकार से तकनीक के द्वारा कर्मियों से आर्थिक ठगी की जा सकती है। इसके पश्चात इनसे बचाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। आज के दौर में तकनीक के व्यापक लाभ के साथ ऑनलाइन /साइबर ठगी की घटनाएं भी निरंतर बढ़ रही है। इनसे सावधानी ही बचाव है | हम सभी सतर्क / सावधान रहकर इस प्रकार के आर्थिक अपराध के शिकार होने से बच सकते है। कार्यशाला के दौरान साइबर अपराध के शिकार होने के उपरांत हमें किसको शिकायत करनी चाहिए इसकी जानकारी भी दी गई।
कार्यशाला के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रबिन्द्र प्रसाद, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल इंजिनियर (समन्वय) श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर रघुनाथ एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बी के मिश्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |
(2)
सघन टिकट जांच अभियान
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित के निर्देशानुसार झाँसी-बांदा–झाँसी रेलखंड तथा झाँसी-ललितपुर-झाँसी रेलखंड पर वृहद स्तर पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया । अभियान में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, यात्री प्रतीक्षालय में अनधिकृत प्रवेश, बिना बुक लगेज एवं गंदगी फैलाने से जुड़े कुल 146 प्रकरण दर्ज हुए, जिनसे नियमानुसार जुर्माना स्वरुप रु. 113720/- वसूल किया गया | इस दौरान ट्रेनों में महिला एवं दिव्यांग कोचों की भी जांच की गई तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर त्वरित रूप से उचित कार्यवाही करायी गयी | अभियान को सफल बनाने में वरिष्ठ चल लेखा निरीक्षक देवराज चतुर्वेदी, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मनीष साहू, एएसआई डी के सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक सुरजीत सिंह, जमशेर खान, शमशेर खान, अब्दुल रौफ तथा रेल सुरक्षा बल द्वारा महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया गया |
मंडल द्वारा इस प्रकार के अभियान लगातार चलाये जा रहे हैं ताकि इस प्रकार की अनियमित यात्राओं पर लगाम कसी जा सके | यात्री कृपया उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें तथा अन्य किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें |
(3)
सेफ्टी सेमिनार का आयोजन बेसिक ट्रेनिंग सेंटर (लोको)
उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा बेसिक ट्रेनिंग सेंटर (लोको) में स्पेशल सेफ्टी सेमिनार का आयोजन वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी बिद्युत कुमार मिश्रा जी की अध्यक्षता में किया गया एवं सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। सेफ्टी सेमिनार रेलवे के लगभग 151 कर्मचारियों ने भाग लिया। सेमिनार के दौरान कोहरे के समय वरती जाने वाली सावधानियांे तथा सतर्कता पूर्वक गाड़ी संचालन के संबंध में उपस्थित कर्मचारियों को विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके अलावा सेमिनार के दौरान कर्मचारियों को शंटिग तथा लोड स्टेबलिंग के अलावा इंजीनियरिंग ब्लॉक तथा सी आर ओ होने के उपरांत वरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। अंत में संरक्षा सलाहकार लोको के. के. द्विवेदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।