उ०प्र० माटीकला बोर्ड के तत्वाधान में मुक्ताकाशी मंच झॉसी में माटीकला मेला 2024 कार्यक्रम हेतु आमंत्रण।
आपको अवगत कराना है कि दीपावली के शुभ अवसर पर आज, दिनांक 24 से 30 अक्टूबर तक उ०प्र० माटीकला बोर्ड के तत्वाधान में मुक्ताकाशी मंच पर माटीकला मेला का सायं 7 बजे शुभारंभ किया जा रहा है। उक्त माटीकला मेला 2024 कार्यक्रम में सांय 7 बजे आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।
कृपया जनपद के सम्मानित पत्रकार सहभागिता करने का कष्ट करें। सादर🙏🏻