जनपद झाँसी के विकास खण्ड बड़ागाँव की ग्राम पंचायत पारीछा में ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हुआ। ग्राम पंचायत बडागांव में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत खेल का मैदान एवं ओपिन जिम का निर्माण कराया गया, जो बच्चों एवं युवा वर्ग के खेलकूद, स्वास्थ्य के लिये एक प्रभावी कार्य कर रहा है। विकास खण्ड बड़ागाँव में मा० विधायक जी श्री राजीव सिंह पारीछा द्वारा प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया और आये हुये ग्रामीण बच्चों को मेहनत एवं लगन से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया। उपायुक्त (श्रम रोजगार) झाँसी रामऔतार सिंह द्वारा प्रतियोगिता में आये प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया गया क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त सिंह जादौन, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी लोकानन्द झा, ग्राम सचिव जितेन्द्र साहू, राकेश सोनकर, प्रिया सिंह, संतोष सिंह, वन्दना कुशवाहा, संजय गोस्वामी, अरविन्द्र श्रीवास्तव, ग्राम तकनीकी सहायक दिनेश शर्मा द्वारा प्रतियोगिता कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण योगदान रहा। जितेन्द्र कुमार व प्रमोद कुमार श्रीवास द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया शिक्षा विभाग से आये निर्णायकों ने अच्छी भूमिका निभाई, विजय प्रतिभागियों में वालीबाल में महोरा की टीम प्रथम, ए०टी०एस० दुनारा की टीम द्वितीय रही. कबड्डी में बराटा की टीम प्रथम रही।