• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

211122चित्रकूट स्टेशन पर मार्गशीर्ष अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं/यात्रियों को पहुँचने हेतु उपलब्ध रेल सुविधाएं

ByNeeraj sahu

Oct 19, 2024

चित्रकूट स्टेशन पर मार्गशीर्ष अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं/यात्रियों को पहुँचने हेतु उपलब्ध रेल सुविधाएं :

वीरांगना लक्ष्मीबाई से चित्रकूट के मध्य

· गाडी सं 22129/30 लोकमान्य तिलक – प्रयागराज एक्सप्रेस (सप्ताह में 02 दिन)

· गाडी सं 12447/48 निजामुद्दीन – मानिकपुर एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

· गाडी सं 14111/12 वीरांगना लक्ष्मीबाई – प्रयागराज एक्सप्रेस

· गाडी सं 12175/76/77/78 मथुरा-ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस (सप्ताह में 03 दिन)

· गाडी सं 20975/76 आगरा –हावड़ा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

· गाडी सं 01815/16 वीरांगना लक्ष्मीबाई – मानिकपुर मेमू (प्रतिदिन)

· गाडी सं 12189/90 निजामुद्दीन – जबलपुर एक्सप्रेस

· गाडी सं 11107/08 ग्वालियर-वाराणसी एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

 

महोबा से चित्रकूट के मध्य

· गाडी सं 14115/16 इंदौर – प्रयागराज एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

· गाडी सं 19483/84 अहमदाबाद – बरौनी एक्सप्रेस (सप्ताह में 06 दिन)

· गाडी सं 19435/36 अहमदाबाद – आसनसोल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

· गाडी सं 01027/28 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में 04 दिन)

· गाडी सं 01025/26 लोकमान्य तिलक-बरौनी एक्सप्रेस (सप्ताह में 03 दिन)

 

कानपुर से चित्रकूट के मध्य

· गाडी सं 12535/36 रायपुर – लखनऊ एक्सप्रेस (सप्ताह में 02 दिन)

· गाडी सं 15206/05 जबलपुर – लखनऊ एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

· गाडी सं 01801/02 कानपुर – मानिकपुर मेमू एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

· गाडी सं 18203/04 दुर्ग –कानपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में 02 दिन)

· गाडी सं 14109/10 कानपुर – चित्रकूट एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

· गाडी सं 22441/42 कानपुर – चित्रकूट एक्सप्रेस (प्रतिदिन) वाया मानिकपुर

उपरोक्त के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार गाडी सं 01809/10 वीरांगना लक्ष्मीबाई – बांदा को चित्रकूट स्टेशन तक बढ़ाया जायेगा |

(2)

रेलवे कर्मचारी / मरीज / चिकित्सीय लाभार्थी हेतु UMID कार्ड शिविर

भारतीय रेल के 705 रेलवे चिकित्सालयों द्वारा HMIS (हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम) का उपयोग प्रारंभ किया जा रहा है | समस्त रेलवे कर्मचारी /मरीज / चिकित्सीय लाभार्थी / रेलवे पेंशनर HMIS में उपलब्ध सुविधाएं जैसे पंजीकरण, OPD सुविधा, फार्मेसी सुविधा, लैब टेस्ट, IPD सुविधा, क्यू मैनेजमेंट सिस्टम, लैब रिपोर्ट्स आदि मोड्यूल्स के माध्यम से लम्बी कतार से बचने तथा उपलब्ध सुविधाओं का भरपूर लाभ उठा सकें | इस उद्देश्य से दिनांक 23.11.22, 24.11.22 तथा 25.11.22 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बबीना, तालबेहट तथा ललितपुर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में UMID कार्ड शिविर लगाया जा रहा है |

HMIS (हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम) से जुडी सभी सुविधाओं से इष्टतम लाभान्वित होने के लिए सभी लाभार्थियों के पास UMID (यूनीक मेडिकल आइडेंटिटी कार्ड) होना अति आवश्यक है | अतः सभी रेलवे कर्मचारी /मरीज / चिकित्सीय लाभार्थी / रेलवे पेंशनर जल्द से जल्द अपना UMID कार्ड बनवा लें तथा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठायें | शिविर में कार्यालय अधीक्षक प्रवीण बंसल, चंद्रप्रकाश सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा सेवायें प्रदान की जाएँगी |

 

(3)

रेल सुरक्षा बल, ललितपुर को दिनांक 20.11.2022 को क्राईम ब्रान्च मुम्बई से प्राप्त सूचना अनुसार गाडी सं0 01027 से एक व्यक्ति मुम्बई मे अपनी पत्नी का मर्डर करके भागकर जा रहा है, उक्त गाडी का अगला स्टोपेज टीकमगढ स्टेशन है।

 

उक्त सूचना प्राप्त होते ही रेल सुरक्षा बल (रे0सु0ब0)ललितपुर पर उप निरीक्षक घनेन्द्र, निरीक्षक/खजुराहो व जीआरपी कन्ट्रोल/झॉसी टीकमगढ़ स्टेशन पर हाल्टिंग ड्यूटी में तैनात HC एस0के0 शर्मा व HC पी0के0 सोनी को सिविल ड्रेस में उक्त गाड़ी को चेक करते हुए खजुराहो की और रवाना हो गए ।

 

उक्त दोनों स्टाफ द्वारा टीकमगढ़ स्टेशन पर गाड़ी में सवार होकर चेक किया गया, जिस दौरान पीछे के जनरल कोच में प्राप्त फोटो के अनुसार एक व्यक्ति सीट पर बैठा दिखाई दिया। सूचना अनुसार नाम व फोटो से पहचान सुनिश्चित करने के पश्चात संदिग्ध व्यक्ति को खरगापुर स्टेशन पर उक्त दोनों स्टाफ द्वारा उतार लिया गया।

 

बाद रे0सु0ब0 पोस्ट/ललितपुर से उ0निरी0 अंकित कुमार हमराह स्टाफ के साथ अनुबंधित चार पहिया वाहन से खरगापुर स्टेशन पहुंचे एवं संदिग्ध व्यक्ति/अपराधी की पूछताछ व जमा तलाशी लेने के उपरांत सुरक्षित गाड़ी में बिठा कर पोस्ट ललितपुर वापस आए। संदिग्ध व्यक्ति को कड़ी निगरानी में पोस्ट पर रखा गया है।

 

क्राइम ब्रांच मुम्बई पुलिस की टीम उक्त संदिग्ध व्यक्ति/अपराधी को हिरासत में लेने के लिए मुम्बई से ललितपुर पहुंच रही है।

 

Jhansidarshan.in