• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

211122विकास खण्ड बड़ागाँव की ग्राम पंचायत पारीछा व विकास खण्ड बबीना की ग्राम पंचायत रक्सा

ByNeeraj sahu

Oct 19, 2024

जनपद झाँसी के विकास खण्ड बड़ागाँव की ग्राम पंचायत पारीछा व विकास खण्ड बबीना की ग्राम पंचायत रक्सा, विकास खण्ड चिरगांव की ग्राम पंचायत कुकुरगांव एवं विकास खण्ड मोंठ की ग्राम पंचायत चिरगांव खुर्द में ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हुआ।
ग्राम पंचायत पारीछा में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत खेल का मैदान एवं ओपिन जिम का निर्माण कराया गया, जो बच्चों एवं युवा वर्ग के खेलकूद, स्वास्थ्य के लिये एक प्रभावी कार्य कर रहा है। विकास खण्ड बड़ागाँव में मा० विधायक जी राजीव सिंह पारीछा द्वारा प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया और आये हुये ग्रामीण बच्चों को मेहनत एवं लगन से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया।
उपायुक्त (श्रम रोजगार) झाँसी रामऔतार सिंह द्वारा प्रतियोगिता में आये प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया गया क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त सिंह जादौन, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी लोकानन्द झा, ग्राम सचिव जितेन्द्र साहू, राकेश सोनकर, प्रिया सिंह, संतोष सिंह, वन्दना कुशवाहा, संजय गोस्वामी, अरविन्द्र श्रीवास्तव, ग्राम तकनीकी सहायक दिनेश शर्मा द्वारा प्रतियोगिता कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण योगदान रहा। जितेन्द्र कुमार व प्रमोद कुमार श्रीवास द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया शिक्षा विभाग से आये निर्णायकों ने अच्छी भूमिका निभाई, विजय प्रतिभागियों में वालीबाल में महोरा की टीम प्रथम, ए०टी०एस० दुनारा की टीम द्वितीय रही. कबड्डी में बराटा की टीम प्रथम रही।
आगामी प्रतियोगिता विकास खण्ड बामौर के बामौर, विकास खण्ड गुरसराय के ग्राम बंकापहाड़ी, विकास खण्ड मऊरानीपुर के ग्राम कोटरा में दिनांक 23-24 नवम्बर 2022 तथा जनपद झाँसी के मेजर ध्यानचन्द्र स्टेडियम झांसी में दिनांक 28-11-2022 को Quarter final /Semi-fianl और फाइनल दिनांक 29 नवम्बर 2022 को होगा।

Jhansidarshan.in