• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

291122नव विद्युतिकृत एवं दोहरीकृत रेलखंड का निरीक्षण व स्पीड ट्रायल

ByNeeraj sahu

Oct 17, 2024

ऊसरगांव – चौंराह नव विद्युतिकृत एवं दोहरीकृत रेलखंड का निरीक्षण व स्पीड ट्रायल

आज दिनांक: 29.11.22 को प्रधान मुख्य बिजली इंजिनीयर उत्तर मध्य रेलवे सतीश कोठारी द्वारा झाँसी मंडल के नव विद्युतिकृत ऊसरगांव – चौंराह रेलखंड का विद्युतीकरण तथा दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया | इस दौरान बिजली, कर्षण से जुड़े सभी इंस्टालेशन खम्बे, OHE, TSS सहित सभी उपकरणों को आवश्यकतानुसार संचालित करते हुए विशेष रूप से परख की गयी | सभी संस्थापनों के कार्य गुणवत्ता की परख उपरान्त आज ही देर शाम तक उक्त रेल खंड पर निरीक्षण विशेष गाडी से स्पीड ट्रायल भी किया जा रहा है | निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से मुख्य बिजली वितरण इंजिनीयर यतेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (विद्युत) आरवीएनएल सत्येन्द्र कुमार, उप मुख्य बिजली इंजिनीयर (TRD) एस सी तिवारी सहित झाँसी मंडल से अपर मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार मिश्र, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) अशोक प्रिय गौतम सहित अन्य शाखाधिकारी उपस्थित रहे |

कल दिनांक: 30.11.22 को उक्त रेलखंड पर रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ़ खान द्वारा विस्तृत निरीक्षण किया जायेगा, निरीक्षण से पूर्णतः संतुष्ट होने पर उक्त रेलखंड संचालन हेतु उपलब्ध हो जायेगा | जिससे रेलों का पारागमन को अत्यधिक सुगमता तथा गति मिलेगी |

 

(2)

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि बरौनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण,आंशिक निरस्‍तीकरण/ओरिजिनेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

आंशिक निरस्तीकरण/ ओरिजनेशन

1. गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक: 07.12.22 से 08.12.22 तक

छपरा स्टेशन से ही चलेगी।

2. गाड़ी सं.11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक: 06.12.22 से 07.12.22 तक

छपरा स्टेशन तक ही जाएगी।