• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राष्ट्रजागरण की सप्तम प्रस्तुति राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त पार्क में सम्पन्न हुई

ByNeeraj sahu

Oct 16, 2024

राष्ट्रजागरण सम्मान से सम्मानित किए गए बुन्देली अभिनेता सुन्दर लिखार
राष्ट्रजागरण की सप्तम प्रस्तुति राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त पार्क में सम्पन्न हुई ।
झाँसी । हिन्दी साहित्य भारती एवं संस्कार भारती के संयुक्त उपक्रम मासिक काव्य साहित्यिक संगोष्ठी राष्ट्रजागरण की सप्तम प्रस्तुति में सम्मानित कविगणों सर्वश्री डा. सुखराम चतुर्वेदी फौजी, डा. विजय प्रकाश सैनी, मनीराम शर्मा (दतिया), शरद मिश्र एवं श्रीमती संगीता निगम आदि ने उत्कृष्ट काव्यपाठ कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया…
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात मां सरस्वती की सुमधुर वन्दना डा बृजलता मिश्र ने प्रस्तुत कर मां सरस्वती का आव्हान किया ।
मुख्य अतिथि संस्कार भारती के प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल रहे और संचालन राष्ट्रजागरण संयोजक संजय तिवारी राष्ट्रवादी ने और संस्कार भारती महानगर महामंत्री सीताराम कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया ।
ऑस्कर के लिए नामित आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म “लापता लेडीज” में अभिनय कर बुन्देली रंगकर्मी सुन्दर लिखार ने समस्त बुन्देलखण्ड को गौरवान्वित किया… अतः समस्त उपस्थित साहित्यकारों ने राष्ट्रजागरण सम्मान से सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी !!
संस्कार भारती के प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल द्वारा आमंत्रित कवि साहित्यकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में श्रीमती चन्दना निगम, डा. के के साहू, कामता प्रसाद, कैलाश नारायण मालवीय, बद्री यदुवंशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे !!