• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

121222मुरैना स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया सघन टिकट निरीक्षण अभियान

ByNeeraj sahu

Oct 16, 2024

मुरैना स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया सघन टिकट निरीक्षण अभियान

आज दिनांक: दिनांक 12.12.22 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) देवानंद यादव के नेतृत्व में मुरैना स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। दिन भर चलाये गये इस जांच अभियान में अब तक कुल 24 ट्रेन की गहनता से जांच करायी गयी तथा बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गन्दगी फैलाते हुए, धुम्रपान करने वाले कुल 600 यात्रियों को चार्ज कर, उनसे रु.3 लाख 59 हजार रेल राजस्व की वसूली की गईं, यह अभियान देर रात तक जारी रहेगा । चेकिंग अभियान के अंतर्गत यात्री प्रतीक्षालय महिला व् उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, खानपान इकाइयाँ, स्टेशन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों के महिला कोच, विकलांग कोच, आरएमएस कोच आदि कि सघनता से जांच कराई गयी | देवानंद यादव एवं उनकी टीम द्वारा गाडी संख्या 18237 छतीसगढ़ एक्सप्रेस में पैंट्री यान की सघन जांच की तथा खान्न्पान सामग्री की गुणवत्ता की परख की, उन्होंने चलती गाडी में टिकट जांच कराकर कर अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों से अर्थदंड की वसूली कराई | जांच अभियान के दौरान अवैध वेंडर तथा ओवर चार्जिंग के प्रकरण पकडे गए, जिनपर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अर्थदंड आरोपित किया गया | इस अवसर पर यात्री सुविधाओं की बेहतरी हेतु यात्रियों से फीडबैक भी प्राप्त किये गए |

 

उक्त जांच अभियान को सफल बनाने में मुख्य टिकट निरीक्षक शिरीष उपाध्याय, जमशेर खान, सुरजीत सिंह, आर के यादव, महेंद्र सिंह पटेल, जीतेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र धुरैया, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राघवेन्द्र कुशवाहा सहित कुल 40 रेलकर्मियों द्वारा विशेष श्रम किया गया ।

(2)

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है –

· गाड़ी सं 01025 दादर-बलिया (सप्ताह में 03 दिन)(सोम,बुध, शुक्र), दिनांक:16.12.22 से 30.12.22 तक कुल 07 अतिरिक्त फेरे हेतु संचालित की जाएगी |

· गाड़ी सं 01026 बलिया-दादर (सप्ताह में 03 दिन) (बुध, शुक्, रवि), दिनांक:18.12.22 से 01.01.23 तक कुल 07 अतिरिक्त फेरे हेतु संचालित की जाएगी |

· गाड़ी सं 01027 दादर-गोरखपुर (सप्ताह में 04 दिन) (मं.गुरू,शनि.रवि) (दिनांक:17.12.22 से 31.12.22 तक कुल 09 फेरे हेतु संचालित की जाएगी |

· गाड़ी सं 01028 गोरखपुर-दादर (सप्ताह में 04 दिन) (सो,मं,गुरू,शनि)दिनांक:19.12.22 से 02.01.23 तक कुल 09 फेरे हेतु संचालित की जाएगी |

· गाड़ी सं 09117 सूरत-सूबेदारगंज (साप्ताहिक) (शुक्रवार) दिनांक:23.12.22 से 30.12.22 तक कुल 02 फेरे हेतु संचालित की जाएगी |

· गाड़ी सं 09118 सूबेदारगंज-सूरत (साप्ताहिक) (शनिवार) दिनांक:24.12.22 से 31.12.22 तक कुल 02 फेरे हेतु संचालित की जाएगी |

नोट: इन विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त फेरों का संचालन, पूर्व में अधिसूचित समय, ठहराव, मार्ग, गाड़ीभार, दिन इत्यादि के अनुसार ही किया जाएगा।