आयुष्मान / गोल्डन कार्ड बनवा कर रूपये पांच लाख का निःशुल्क उपचार का लाभ उठाये
उप श्रम आयुक्त नदीम अहमद द्वारा जनपद झांसी के श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा 34910 पंजीकृत श्रमिकों की सूची गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु उपलब्ध कराई गई है। गोल्डन कार्ड बनाये जाने के उपरांत रूपये पांच लाख तक का निःशुल्क उपचार कराया जा सकता है। अतः सभी पंजीकृत लाभार्थियों से अनुरोध है कि वह अपना गोल्डन कार्ड नजदीकी जन सुविधा केन्द्र / पंचायत सचिवालय / सामूदायिक केन्द्र के माध्यम से बनवाने का कष्ट करे। अधिक जानकारी के लिये शेखर अवस्थी मोबाइल नम्बर- 7275669733 हित श्रीवास्तव मोबाइल नम्बर- 9452299623 पर सम्पर्क कर सकते है।