• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

51222झाँसी मंडल द्वारा माल लदान व राजस्व अर्जन में उत्कृष्ट प्रदर्शन

ByNeeraj sahu

Oct 16, 2024

झाँसी मंडल द्वारा माल लदान व राजस्व अर्जन में उत्कृष्ट प्रदर्शन

झाँसी मण्डल यात्री सुविधाओं में निरंतर उच्चीकरण तथा विकास के साथ-साथ रेल राजस्व तथा माल लदान वृद्धि में बढोत्तरी के लिये निरन्तर प्रयत्नशील है।

मंडल द्वारा माह नवम्बर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आय अर्जन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसमें यात्री परिवहन से मण्डल ने रू. 72.88 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है | जो गत वर्ष इस अवधि से प्राप्त राजस्व रू. 57.19 करोड से 27.43 प्रतिशत अधिक है। माल यातायात में मण्डल ने इस माह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रु.68.77 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है | जो कि गत माह नवम्बर में प्राप्त राजस्व रू.59.29 करोड़ से लगभग 15.99 प्रतिशत अधिक है । टिकट चैकिंग के पेनल्टी केसों से माह नवम्बर में 37581 प्रकरण पर कार्यवाही कार्य हुए रू. 2.58 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया |

इसी क्रम में वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह अप्रैल-22 से नवम्बर-22 तक की अवधि में मंडल द्वारा आय अर्जन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है, यात्री परिवहन से मण्डल ने रू. 535.26 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है | जो गत वर्ष इस अवधि से प्राप्त राजस्व रू. 348.67 करोड से 53.51 प्रतिशत अधिक है। माल यातायात में मण्डल ने रु.584.51 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है | जो कि गत वर्ष सामान अवधि में अर्जित रू.508.62 करोड़ से लगभग 14.92 प्रतिशत अधिक है । टिकट चैकिंग के पेनल्टी के 3.56 लाख केसों से मंडल ने रू. 23.54 करोड़ का राजस्व अर्जित किया, जो कि गत वर्ष में प्राप्त राजस्व से लगभग 14.56 प्रतिशत अधिक है ।

माह अप्रैल से नवम्बर तक झांसी मण्डल की समस्त स्रोतों से अर्जित आय रू.1155.05 करोड रही | जो कि गत वर्ष सामान अवधि में प्राप्त आय रु. 887.51 करोड़ से 30.15 प्रतिशत अधिक रही ।

मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर रेल कर्मियों को बधाई दी और आगे बढ़कर और भी बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया| वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि मंडल की यह उपलब्धि इस संदर्भ में और अधिक उल्लेखनीय हो जाती है कि इस मंडल रेल के परिधि में रेलवे की माल लदान में मुख्यतः योगदान करने वाले प्राकृतिक संसाधन जैसे कोयला या लौह अयस्क आदि नहीं पाये जाते हैं, फिर भी मंडल द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है |

(2)

रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी- धौलपुर खंड के बानमोर तथा सांक रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन से कनेक्टिविटी हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है | जिस कारण निम्नलिखित गाड़ियों के सञ्चालन में निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है |

 

निरस्त गाड़ी

· गाड़ी संख्या-11807/11808 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- आगरा- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 15.12.2022 एवं 16.12.22 को निरस्त रहेगी|।

 

 

रेगुलेट गाडियां :

· गाड़ी संख्या- 18237 कोरबा – अमृतसर दिनांक:16.12.22 को बीना-ग्वालियर के मध्य 95 मिनट रेगुलेट की जाएगी |

· गाड़ी संख्या -12641 कन्याकुमार-निजामुद्दीन दिनांक:16.12.22 को बीना-ग्वालियर के मध्य 95 मिनट रेगुलेट की जाएगी |