मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आयोजित
मण्डलायुक्त डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, झाँसी की बैठक आयुक्त सभागार, झाँसी में आहूत की गयी।
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, झाँसी की उक्त बैठक में अराष्ट्रीयकृत मार्गो पर स्थाई अनुज्ञापत्र, स्थाई सवारी गाड़ी अनुज्ञापत्रों के हस्तांतरण, मृतक आश्रितों के अनुज्ञापत्रों के वारसानों के नाम हस्तांतरण, अराष्ट्रीयकृत मार्गों के मार्ग प्रवर्धन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के प्रकरणों एवं अन्य तात्कालिक प्रकरणों पर विचार किया गया है। साथ ही पूर्व सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक की अनुपालन आख्या तथा सचिव, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण को प्रदत्त अधिकारों के अन्तर्गत दैनिक कार्यों का अवलोकन किया गया।
बैठक के दौरान जनपद झाँसी /जालौन/ललितपुर के परिवहन निगम के प्रकरणों को क्षेत्रीय प्रबन्धक, परिवहन निगम, झाँसी के माध्यम से तथा विभिन्न परमिट के आवेदकों, उनके प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं एवं बस ऑपरेटर यूनियन के प्रतिनिधियों के प्रत्यावेदनों एवं उनका पक्ष सुना गया।
बैठक में जुनेद अहमद, प्रभारी जिलाधिकारी झाँसी, (सदस्य), जयशंकर तिवारी, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) आगरा (सदस्य) की उपस्थिति में आर०आर० सोनी, सचिव, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, झाँसी द्वारा बैठक का संचालन करते हुए कार्यसूची प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत की गयी ।