ट्रेन/रेल परिसर में हंगामा करने वालों पर मंडल प्रशासन सख्त, 138 के खिलाफ कार्रवाई
झांसी रेल मंडल द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं ट्रेन के अंदर और रेल परिसर में हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। माह सितंबर 2024 में रेल परिसर अथवा ट्रेन से न्यूसेंस करने वाले 113 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 5740/- रुपए जुर्माना वसूला गया। 01 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 के मध्य 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 700/- रुपए जुर्माना वसूला गया।
झांसी मंडल द्वारा रेल यात्रियों की यात्रा शांतिपूर्ण और सुखद बनाने के प्रयास किए जाते हैं। ट्रेन अथवा रेल परिसर में अगर कोई व्यक्ति हंगामा करता है तो इससे यात्रियों को असुविधा होते है। इसको रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पैदल गश्त कर निरीक्षण किया जाता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर भी ट्रेन अथवा रेल परिसर में हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि रेल यात्रियों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल देने की दिशा में प्रयास निरंतर जारी है। ट्रेन अथवा रेल परिसर में हंगामा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाती है। रेलवे सुरक्षा बल को निर्देश दिए गए हैं कि हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें।
(2)
झांसी मण्डल हो रहा डिजिटल, सभी यूटीएस और पीआरएस टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू
भारतीय रेलवे डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल द्वारा सभी यूटीएस एवं पीआरएस टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध सभी 181 काउंटर्स करा दी गयी है। झांसी मण्डल के 158 यूटीएस अर्थात अनारक्षित टिकट काउंटर और यू टी एस सह पी आर आस और 23 पी आर एस (आरक्षित टिकट )काउंटर पर क्यूआर से पेमेंट की सुविधा शुरु कर दी गई है। क्यूआर कोड से पेमेंट करने की सुविधा से यात्रियों को टिकट बुक करने में आसानी होती है
झांसी मंडल में क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा से टिकट वितरण प्रणाली को और अधिक सुविधाजनक बना दिया गया है । अब यात्री क्यू आर कोड के माध्यम से भुगतान कर सरलता से टिकट प्राप्त कर अपनी यात्रा को सुखद बना सकेंगें । झांसी मण्डल में यह सुविधा पहली बार 30 जुलाई 2024 को शुरू की गयी थी। टिकट वितरण में क्यूआर कोड द्वारा यूपीआई ऐप के माध्यम से भुगतान की सुविधा ने यात्री सुविधाओं एवं डिजिटलीकरण को नया आयाम दिया है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि वाणिज्य विभाग की टीम द्वारा सभी यू टी एस और पी आर एस टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्य विशेष प्राथमिकता से किया गया है। मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को मोबाइल द्वारा यूटीएस ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट के लिए भी निरंतर जागरूक किया जा रहा है।
(3)
रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालू यात्रियों की सुविधा हेतु महाकुंभ 2025 प्रयागराज परिक्षेत्र के निम्न स्टेशनों पर दिनांक 10.01.2025 से 28.02.2025 तक निम्नलिखित गाड़ियों को 2 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
क्रम
गाड़ी सं
गाड़ी का नाम
स्टेशन से
स्टेशन तक
दिन
अस्थायी ठहराव का स्टेशन और समय
प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि
कुल फेरे
1
22129
तुलसी एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक
अयोध्या छावनी
मंगलवार , रविवार
भरतकुप -04:16-04:18
शिवरामपुर -04:24-04:26
नैनी -08:05-08:07
12.01.25 से 25.02.25
14
2
22130
तुलसी एक्सप्रेस
अयोध्या छावनी
लोकमान्य
तिलक
सोमवार , बुधवार
नैनी -18:43-18:45
शिवरामपुर -21:07-21:09
भरतकुप -21:15-21:17
13.01.25 से 26.02.25
14
3
22441
इंटरसिटी एक्सप्रेस
चित्रकूट
कानपुर सेंट्रल
प्रतिदिन
नैनी -17:53-17:55
10.01.25 से 28.02.25
50
4
22442
इंटरसिटी एक्सप्रेस
कानपुर सेंट्रल
चित्रकूट
प्रतिदिन
नैनी -10:13-10:15
10.01.25 से 28.02.25
50
5
11107
बुंदेलखंड एक्सप्रेस
ग्वालियर
बनारस
प्रतिदिन
भरतकुप -03:08-03:10
शिवरामपुर -03:16-03:18
09.01.25 से 27.02.25
50
6
11108
बुंदेलखंड एक्सप्रेस
बनारस
ग्वालियर
प्रतिदिन
शिवरामपुर -00:09-00:11
भरतकुप -00:17-00:19
09.01.25 से 27.02.25
50
7
12175
चम्बल एक्सप्रेस
हावड़ा
ग्वालियर
बुधवार, रविवार
शिवरामपुर -10:13-10:15
भरतकुप -10:21-10:23
12.01.25 से 26.02.25
14
8
12176
चम्बल एक्सप्रेस
ग्वालियर
हावड़ा
मंगलवार, शनिवार
भरतकुप -13:18-13:20
शिवरामपुर -13:26-13:28
11.01.25 से 25.02.25
14
9
12177
चम्बल एक्सप्रेस
हावड़ा
मथुरा
शुक्रवार
शिवरामपुर -10:13-10:15
भरतकुप -10:21-10:23
10.01.25 से 21.02.25
7
10
12178
चम्बल एक्सप्रेस
मथुरा
हावड़ा
सोमवार
भरतकुप -13:18-13:20
शिवरामपुर -13:26-13:28
13.01.25 से 24.02.25
7
11
20975
चम्बल एक्सप्रेस
हावड़ा
आगरा छावनी
मंगलवार
शिवरामपुर -10:13-10:15
भरतकुप -10:21-10:23
14.01.25 से 25.02.25
7
12
20976
चम्बल एक्सप्रेस
आगरा छावनी
हावड़ा
गुरुवार
भरतकुप -13:18-13:20
शिवरामपुर -13:26-13:28
16.01.25 से 27.02.25
7
13
15205
चित्रकूट एक्सप्रेस
लखनऊ
जबलपुर
प्रति दिन
भरतकुप -23:00-23:02
शिवरामपुर -23:11-23:13
10.01.25 से 28.02.25
50
14
15206
चित्रकूट एक्सप्रेस
जबलपुर
लखनऊ
प्रति दिन
शिवरामपुर -02:22-02:24
भरतकुप -02:30-02:32
09.01.25 से 27.02.25
50
15
14116
प्रयागराज -डॉ: अंबेडकर नगर एक्सप्रेस
प्रयागराज
डॉ: अंबेडकर नगर
प्रति दिन
शिवरामपुर -17:49-17:51
भरतकुप -17:57-17:59
10.01.25 से 28.02.25
50
16
14115
डॉ: अंबेडकर नगर – प्रयागराज एक्सप्रेस
डॉ अंबेडकर नगर
प्रयागराज
प्रति दिन
भरतकुप -02:18-02:20
शिवरामपुर -02:26-02:28
09.01.25 से 27.02.25