1. स्वभाव और संस्कार में करें स्वच्छता को शामिल: डीआरएम
01 से 15 अक्टूबर तक चले स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन
विभिन्न अभियान और कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 01.10.2024 से 15.10.2024 के मध्य चलाया गया। इस कार्यक्रम को उत्तर मध्य रेलवे, झांसी रेल मंडल मंडल, द्वारा “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” के ध्येय वाक्य के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मण्डल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्य द्वारा उपस्थित शाखाधिकारियों, विभागीय अधिकारियों, पर्यवेक्षकों कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ किया गया। पखवाड़ा के अंतर्गत रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के आधार पर दिन प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के साथ विभिन्न दिवस आयोजित किए गए।
पखवाड़ा के दौरान सबसे पहले स्वच्छता हयूमन चेन और जागरूकता कैम्पेन आयोजित किया गया। गांधी जयन्ती के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया गया। स्वच्छ रेलगाडी दिवस पर ट्रेन में सफाई अभियान चलाया गया तो स्वच्छ पटरी दिवस पर सभी ट्रैक को साफ किया गया। आहार दिवस और नीर दिवस पर कर्मचारी और यात्रियों को स्वच्छ भोजन और स्वच्छ पानी के महत्व के बारे में समझाया गया। रेलवे कॉलोनी में स्वच्छ परिसर दिवस के अवसर पर कर्मचारियों के परिजनों को भी स्वच्छता का महत्व बताया गया। स्वच्छ प्रसाधन दिवस पर स्वच्छता कर्मियों को प्रसाधन की नियमित सफाई के लिए प्रेरित किया गया। स्वच्छता के प्रति कर्मचारियों की जागरूकता का परीक्षण करने के लिए प्रतियोगिता दिवस भी आयोजित किया गया।
पखवाड़े के अंतर्गत “SAY NO TO SINGLE USE PLASTIC” दिवस तथा स्वच्छता समीक्षा दिवस का भी आयोजन हुआ। इसके साथ ही स्वच्छता रैली, स्वच्छ भारत मिशन, ट्री प्लाण्टेशन, आदि का आयोजन, मण्डल के वीरागंना लक्ष्मीबाई झॉसी, ग्वालियर मुरैना, दतिया, डबरा, उरई, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम कर्वी, खजुराहो एवं अन्य स्टेशनों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा किया गया। लोगों के स्वभाव में स्वच्छता को शामिल करने के लिए नुक्कड नाटक, नृत्य नाटिका, जागरूकता रैलियों, आदि का सहारा लिया गया। आज दिनांक 15.10.2024 को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत विभिन्न स्टेशनों पर वृक्षारोपण और पौधारोपण किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि : स्वच्छता के प्रति जागरूकता की अलख समाज के विभिन्न वर्गों में जगाई जा चुकी है। अब आवश्यकता है कि हम अपने स्वभाव में स्वच्छता को शामिल करें। अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छता एक संस्कार के रूप में दें। इस देश को ध्यान में रखते हुए मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कई अभियान भी चलाए गए। इसमें मण्डल के शाखाधिकारियों, विभागीय अधिकारियो, पर्यवेक्षकों, कर्मचारियों, रेल यात्रियों एवं सफाई मित्रों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। हमारा प्रयास है कि स्वच्छता के प्रति यह जागरूकता निरंतर बनी रहे।
2. महाप्रबन्धक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने झांसी मंडल के कर्मचारी समेत 08 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार
दिनांक 15.10.2024 को सितम्बर माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, उपेन्द्र चन्द्र जोशी, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, जे.सी.एस. बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झाँसी , आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 8 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक महोदय के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में 1. आलोक कुमार, लोको पायलट/प्रयागराज, प्रयागराज मण्डल 2. पंकज कुमार, सहायक लोको पायलट/प्रयागराज, प्रयागराज मण्डल 3. विजय बहादुर यादव, लोको पायलट/प्रयागराज, प्रयागराज मण्डल 4. अनुभव मोहन सिंह, सहायक लोको पायलट/प्रयागराज, प्रयागराज मण्डल 5. सूर्य प्रकाश, ट्रेन मैनेजर/जीएमसी/प्रयागराज मण्डल 6. इमरान अंसारी, प्वाइण्टसमैन/बबीना/झाँसी मण्डल 7. कप्तान सिंह, ट्रैक मेन्टेनर/घासी नगर/ आगरा मण्डल 8. कमल चन्द्र यादव, ट्रैक मेन्टेनर/मेजा रोड/प्रयागराज मण्डल शामिल हैं।
कमल चन्द्र यादव, ट्रैक मेन्टेनर/मेजा रोड/प्रयागराज मण्डल को सितम्बर, 2024 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कमल चन्द्र यादव, ट्रैक मेन्टेनर-IV/मेजा रोड/प्रयागराज मण्डल ने दिनांक 26.08.24 को कीमैन के रूप में गैंग नं. 17 में कार्य करते हुए 11:55 बजे भीरपुर यार्ड-करछना अप लाइन के मध्य किमी सं. 799/01-03 पर एक रेल फ्रैक्चर देखा एवं तुरंत लाल झंडी लेकर दौड़ते हुए, आती हुई ट्रेन संख्या 12505 (कामख्या-आनंद विहार टर्मिनल ) को रूकवाया।
इस प्रकार इनकी सजगता एवं सतर्कता से एक संभावित दुर्घटना को रोका गया।
3. बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने (ACP) वालों के खिलाफ झांसी मंडल ने की कार्यवाही, 143 लोगों को किया गिरफ्तार
मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा के दिशा निर्देशन में झांसी मंडल में रेल सुरक्षा के संबंध में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। बिना कारण अलार्म चेन खींचने (ACP) वाले लोगों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है।
माह सितंबर -2024 में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने (ACP) वाले 103 लोंगो को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई और 24840/- रूपये जुर्माना वसूला गया। 01 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 के मध्य 40 लोगों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई और 9220/- रूपये जुर्माना वसूला गया। झांसी मण्डल सभी रेल यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसके तहत क्रम में झांसी मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिना कारण अलार्म चेन खींचने (ACP) से ट्रेन का सुचारु और समयबद्ध संचालन प्रभावित होता है।
रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं प्रर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें ,ऐसा करना दंडनीय अपराध है | उक्त कृत्य से आपके साथी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है |
4. रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़ एवं जगतबेला स्टेशन पर किये जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों निरस्तीकरण,आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशान एवं मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया था।
इस क्रम में यह सूचित किया जाता है कि पूर्व में निरस्त कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण आंशिक रुप से रद्द किया जा रहा है, इस क्रम में गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी 16.10.24 से 26.10.24 तक निरस्त की गई थी, वह अब 16.10.24 से 22.10.24 के मध्य अपने नियमित समयानुसार संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर 17.10.24 से 27.10.24 तक निरस्त की गई थी, यह अब 17.10.24 से 23.10.24 के मध्य अपने नियमित समयानुसार संचालित होगी।
