जिला खान अधिकारी बी.पी. यादव ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशन पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) झाँसी व उपजिलाधिकारी सदर झाँसी के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग व वाणिज्यकर विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 11-12-2022 व 12-12-2022 को खनिजों के अवैध खनन व परिवहन के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान 09 वाहनों को सीजकर सम्बन्धित वाहन स्वामियों / वाहन चालकों के विरूद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4/21 तथा उत्तर प्रदेश उप खनिज (परिहार) नियमावली 2021 के नियम 3/58/72 तथा भा0द0वि0 की धारा 379/411 के अधीन थाना चिरगाँव एवं थाना नवाबाद में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया।