जॉइंट कमिश्नर (वि० अनु शा), राज्यकर, झाँसी संभाग झाँसी द्वारा अवगत कराया गया है कि आज दिनांक 12/12/2022 को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खनिज विभाग एवं राज्य कर विभाग की संयुक्त कार्यवाही अवैध रूप से परिवहित किए जा रहे मोरंग के वाहनों पर की गई। उक्त कार्यवाही में राज्य कर विभाग द्वारा चिरगांव थाना झांसी में 10 वाहन एवं थाना नवाबाद झांसी में 10 वाहन पुलिस की अभिरक्षा में दिए गए। उक्त वाहनों पर लोड माल के संबंध में अर्थदंड की कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी ।