एसएसपी झाँसी द्वारा थाना चिरगाँव का औचक निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस. महोदय द्वारा थाना चिरगाँव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, हवालात आदि की स्वच्छता व्यवस्था को चेक किया गया तथा अपराध रजिस्टर आदि का बारीकी से अवलोकन किया कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। थाना चिरगाँव की महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर महिला अपराधों से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना-पत्रों में कार्यवाही की प्रगति का अवलोकन किया गया तथा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये।