• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

121222सर्दी के प्रभाव से गोवंश के बचाव हेतु आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी ने किया अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल चिरगांव का औचक निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Oct 15, 2024

सर्दी के प्रभाव से गोवंश के बचाव हेतु आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी ने किया अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल चिरगांव का औचक निरीक्षण

** निरीक्षण के दौरान अपने पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अधिकारी नगरपालिका चिरगांव को कारण बताओ नोटिस जारी किया

** निरीक्षण की सूचना पूर्व से होने के पश्चात भी गौशाला में आवश्यक तैयारियां पूर्ण किए जाने के कारण गौशाला प्रभारी को निलंबित किए जाने के निर्देश

** मौके पर बिना मां के बच्चे को गोद लेकर स्वयं अपने आवास पर देखभाल किए जाने का निर्णय लिया
————————————-

झाँसी : आज जिलाधिकारी झांसी रविंद्र कुमार द्वारा नवीन गल्ला मंडी, चिरगांव स्थित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल में सर्दी के प्रभाव से बचाव हेतु गोवंश के उचित रखरखाव एवं प्रबंधन के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि पूर्व में गौशाला में सर्दी के मौसम के दृष्टिगत गोवंश के बचाव हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें विशेष रूप से वहां सर्दी से बचाव हेतु निर्देश दिये जाने के उपरान्त भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं नहीं की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चिरगांव को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता बरते जाने पर नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित गौशाला के प्रभारी राम मिलन शर्मा, मुहर्रिर नायब, नगर पालिका चिरगांव से पंजिका उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये परन्तु वह पंजिका उपलब्ध नहीं करा सके। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा शर्मा से भूसे के गोदाम में रखे भूसे को दिखाने के निर्देश दिये, परन्तु भूसे के गोदाम में ताला लगा हुआ पाया गया एवं निरीक्षण के दौरान उनके पास ताले की चाबी भी नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण की सूचना दिये जाने के उपरान्त भी शर्मा द्वारा निरीक्षण के संबंध में कोई तैयारी नहीं की गई, जिसके कारण शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गाय के एक नवजात बछड़े को देखा गया, जिसके मां की मृत्यु चार-पांच दिन पूर्व हो चुकी थी। *उक्त बिना मां के बछड़े की समुचित देख-भाल किये जाने हेतु उसे गोद लेकर उसकी देख-भाल अपने आवास पर किये जाने का निर्णय जिलाधिकारी द्वारा लिया गया।*

Jhansidarshan.in