उoप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी जफीर अहमद के निर्देशानुसार अविनाश कुमार सिंह, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी के द्वारा आज दिनांक 15.12.2022 को जिला कारागार, झांसी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी द्वारा भारतीय संविधान के महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुये बन्दियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठन कराया गया। कारागार में निरूद्ध बन्दियों को विधिक सहायता प्रकोष्ठ तथा कारागार में आयोजित होने वाली जेल लोक अदालत के लाभों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कारागार में निरूद्ध महिला बन्दियों के बच्चों को खिलौने, गुब्बारे एवं चॉकलेट भेंट की एवं महिला बन्दियों की विधिक समस्याओं को सुना गया एवं उनके निराकरण हेतु रंग बहादुर पटेल, जेल अधीक्षक को निर्देशित किया।
कार्यक्रम के अन्त में बन्दियों को समस्याओं को सुनकर उनके विधिक निराकरण हेतु परामर्श भी दिया गया

जिला कारागार, झांसी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया