** जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने रिटर्निंग ऑफिसर को पढ़ाया पाठ
** जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग आफिसर/नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
** सभी रिटर्निंग आफिसर निर्वाचन आयोग केआदेशों/निर्देशों व रिटर्निंग
आफिसर की हस्तपुस्तिका का भलीभांति कर लें अध्ययन-: जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने विकास सभागार में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन -2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग आफिसर से किया संवाद और दिये निर्देश।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने उपस्थित समस्त रिटर्निंग ऑफिसर और नोडल अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष सकुशल और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने की जिम्मेदारी आप सभी पर है, अतः आयोग द्वारा जो हैंडलिंग बुक दी गई है उसका गंभीरता पूर्वक अध्ययन करने ताकि निर्वाचन में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने हैंडलिंग बुक की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां इसमें दर्ज है। नामांकन पत्रो को आयोग की बेबसाइट पर अपलोड करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होने कहा कि एक उम्मीदवार अधिकतम चार नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकता हैं। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष व सदस्य की 21 वर्ष होनी चाहियें। उन्होने कहा कि कोई भी मतदाता एक से अधिक उम्मीदवार का प्रस्तावक नही बनेगा। उन्होने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्गत आदेशों/निर्देशों के अनुसार सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया नियमानुसार संचालित कराने का दायित्व रिटर्निंग आफिसर का है। इसके लिये आवश्यक है कि समस्त आदेशों/निर्देशों व रिटर्निंग आफिसर की हस्तपुस्तिका का भली भांति अध्ययन कर लें। उन्होंने निर्वाचन को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु उपस्थित समस्त रिटर्निंग ऑफिसर से कहा कि हस्त पुस्तिका का गंभीरता से अध्ययन करें ताकि कोई भी डाउट ना रहे।
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने उपस्थित रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता के लगते ही क्षेत्र से प्रचार सामग्री को हटाया जाना अनिवार्य है इसका सख्ती से पालन किया जाए, उन्होंने उपजिलाधिकारी से भी सहयोग लिए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न नोडल अधिकारियों से भी जानकारी ली और निर्देश दिए कि समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करें ताकि नोटिफिकेशन जारी होते ही निर्वाचन का कार्य प्रारंभ किया जा सके।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर श्रीमत सुश्री निधि बंसल, प्रशिक्षु शाहिद अहमद सहित समस्त अपर जिलाधिकारी,उप जिलाधिकारी सभी रिटर्निंग आफिसर/ सहायक रिटर्निंग आफिसर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे
