• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

151222पेंशन अदालत का आयोजन अपर मण्डल रेल प्रबन्धक / इन्फ्रा विवेक मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

ByNeeraj sahu

Oct 15, 2024

पेंशन अदालत का आयोजन

 

आज दिनांक 15.12.2022 को सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट झांसी में वर्ष 2022 की द्वितीय पेंशन अदालत का आयोजन अपर मण्डल रेल प्रबन्धक / इन्फ्रा श्री विवेक मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी ब्रिजेश चतुर्वेदी ने उपस्थित सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पेंशन अदालत में निस्तारण किये गये प्रकरणों के बारे में प्रकाश डाला और पेंशनरों को उचित सुझाव दिए ।

अपर मण्डल रेल प्रबन्धक ने पेंशनरों की भुगतान से सम्बन्धित समस्याओं को तत्परता से निपटाने पर जोर दिया एवं पेंशन अदालत से लाभ लेने हेतु सेवा निवृत्त कर्मचारियों को प्रेरित किया। आज के आयोजन पेंशन अदालत में 61 प्रकरणों में से 54 का निस्तारण किया गया तथा सेवा निवृत कर्मचारियों को रु. 2325144/- का भुगतान कर्मचारियों के लम्बित प्रकरणों में किया गया तथा एवं अन्य प्रकरणों में कार्यवाही चल रही है जो कि शीघ्र निस्तारित कर दी जावेंगी।

 

इस दौरान वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत कर्मचारियों हेतु उम्मीद कार्ड सहायता शिविर का भी आयोजन किया गया | कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र श्रीवास मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक द्वारा किया गया |

(2)

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं.01457 पुणे-गोरखपुर एकतरफा यात्रा हेतु विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

 

गाड़ी सं. 01457 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी –

पुणे से – गाड़ीसं.01457, दिनांक-16.12.22 (शुक्रवार) को

गाड़ी संरचना – एसएलआरडी-01, सामान्य श्रेणी-07, स्लीपर श्रेणी-09, एसी तृतीय श्रेणी-02 = 19 डिब्बे,

संचालन समय व ठहराव –

स्टेशन

गाड़ीसं. 01457

आगमन

प्रस्थान

पुणे

1615

दौंड कॉर्ड लाइन

1718

1720

अहमदनगर

1848

1850

बेलापुर

1950

1952

कोपरगांव

2030

2032

मनमाड

2150

2155

भुसावल

0015

0020

खंडवा

0222

0225

इटारसी

0435

0440

भोपाल

0630

0635

बीना

0845

0850

वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी

1050

1055

ऊरई

1213

1215

कानपुर सेंट्रल

1440

1445

लखनऊ

1620

1625

बाराबंकी

1730

1732

गोंडा

1940

1943

बस्ती

2050

2053

गोरखपुर

2245

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

(3)

रेलवे स्टाफ का सराहनीय कार्य, यात्री का छूटा हुआ पर्स वापिस किया, यात्री ने स्टाफ का शुक्रिया अदा किया |

दिनाँक 14.12.22 को 12616 जी टी एक्सप्रेस में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से इटारसी ड्यूटी के दौरान कोच B2 में कार्यरत झाँसी के टिकट निरीक्षक लव शर्मा को एक लावारिस पर्स पड़ा हुआ मिला। TTE ने लावारिस पर्स के मालिक को खोजने का प्रयास किया परंतु रात्रि का समय होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी।इस पर TTE द्वारा अपने ट्रेन कैप्टेन मनोज गुप्ता व वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे कर अपनी ड्यूटी समाप्त होने पर इटारसी पहुंच कर पर्स को रेल सुरक्षा बल को सौंप दिया।पर्स में 14900 रुपये व एक ढाई तोले की सोने की चेन थी।इस बीच B2 कोच में 17 नम्बर सीट में यात्रा कर रही वरिष्ठ नागरिक महिला यात्री को घर पहुंच कर जब पर्स नहीं मिला तो उनके पुत्र कमल गुप्ता ने रेल विभाग से मदद मांगी। दिनांक 15.12.22 को इटारसी में रेलवे अधिकारियों द्वारा मिले रुपये व सोने की चेन की पुष्टि होने पर सामान को यात्री को सौंपा गया। वाणिज्य स्टाफ द्वारा यात्री को बैग सुपुर्द कर अतिथि देवो भवः तथा यत्री सेवा मुस्कान के साथ की भावना को चरितार्थ किया | यात्री ने अपना खोया हुआ सामान पाकर ख़ुशी महसूस की और रेल कर्मचारियों को धन्यवाद दिया |

Jhansidarshan.in