• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

161222दो दिवसीय राष्ट्रीय मंथन चिंतन शिविर के लिए झांसी से गिरजा शंकर राय, बांदा से डॉ. संजय द्विवेदी हुए पटना बिहार रवाना

ByNeeraj sahu

Oct 15, 2024

दो दिवसीय राष्ट्रीय मंथन चिंतन शिविर के लिए झांसी से गिरजा शंकर राय, बांदा से डॉ. संजय द्विवेदी हुए पटना बिहार रवाना।

अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार महाकल्याण परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बुंदेलखंड झांसी से गिरजा शंकर राय बांदा से डॉ संजय द्विवेदी मनोनित किए गए।

18/19 दिसंबर को बिहार पटना दरोगा राय पथ में देश भर के स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी होंगे शामिल दो दिवसीय मंथन चिंतन शिविर में दिल्ली के आगामी आंदोलन की रणनीति का करेंगे उदघोष ।

झांसी। अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश सचिव गिरजा शंकर राय ने जानकारी में कहा कि राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद प्रजापति स्वतंत्रता सेनानी की अगुवाई में, राष्ट्रीय समन्वयक हरिराम गुप्ता, कुमार पटेल राष्ट्रीय महासचिव के सयोजन में दिनांक 18 व 19 दिसंबर को विभिन्न प्रांतों के प्रतिनिधियों द्वारा बिहार राज्य के पटना दरोगा राय पथ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय मंथन चिंतन शिविर आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया।
जिसमे उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड केझांसी से गिरजा शंकर राय, बांदा से डॉ संजय द्विवेदी,कानपुर से अजय गुप्ता,मुकेश मर्चेंट, इटावा से मुन्ना लाल कश्यप, बहराईच से कालिंदी पाल,राम कुमार सिंह स्वतंत्र मध्य प्रदेश के इंदौर से अजय शीतलानी, भोपाल से अशोक सिंधु , कटनी के विजयराघव गढ़ से सुरेंद्र दुबे,अरविंद गुप्ता कटनी, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तराखंड,राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, छत्तीस गढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, असम, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु सहित लगभग 22 राज्य चिंतन मंथन शिविर में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
इससे पूर्व जानकारी में बताया कि माह नवंबर में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक पटना के दरोगा राय पथ में आहूत की गई जिसमे देश के विभिन्न प्रांतों के प्रतिनिधियों में बुंदेलखंड से गिरजा शंकर राय बांदा से संजय द्विवेदी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान देकर सम्मानित किया।

Jhansidarshan.in