प्रवर अधीक्षक डाकघर झाँसी मण्डल झॉसी बी0के0 पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया है कि माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के नेतृत्व में डाक विभाग नये आयामों को छू रहा है। इसी क्रम में पार्सल वितरण सेवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रधान डाकघर झासी परिसर में नोडल डिलीवरी सेन्टर (NDC) का नवनिर्मित भवन निर्माण कराया गया है, जिसका लोकार्पण कार्यक्रम दिनांक 17.12.2022 (शनिवार) को समय अपरान्ह 03 बजे माननीय अनुराग शर्मा जी सांसद झांसी- ललितपुर लोकसभा के कर कमलों द्वारा तथा कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, चीफ पोस्टमास्टर जनरल उ०प्र० परिमण्डल लखनऊ, अजय कुमार रॉय, चीफ जनरल मैनेजर (पार्सल) नई दिल्ली, राजीव उमराव, पोस्टमास्टर जनरल आगरा परिक्षेत्र आगरा एवं बाल कृष्ण पाण्डेय, प्रवर अधीक्षक डाकघर झांसी मण्डल की गरिमामयी उपस्थिति में प्रस्तावित है।
उक्त नोडल डिलीवरी सेन्टर (NDC) के शुभारम्भ होने से प्रधान डाकघर झांसी में पार्सलों के वितरण में कम समय लगेगा और बड़े आकार के पार्सल भी सुगमता पूर्वक सीधे उपभोक्ताओं के घर पर वितरित किये जा सकेंगे।
इसके साथ ही Small Post Office भवनों के निर्माण की कड़ी में बड़ागाँव (झांसी) में नवनिर्मित उपडाकघर भवन का भी लोकार्पण कार्यक्रम दिनांक 17.12.2022 को समय अपरान्ह 12.30 बजे कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, चीफ पोस्टमास्टर जनरल उ0प्र0 परिमण्डल लखनऊ के कर कमलों द्वारा तथा राजीव उमराव, पोस्टमास्टर जनरल आगरा परिक्षेत्र आगरा एवं बाल कृष्ण पाण्डेय, प्रवर अधीक्षक डाकघर झांसी मण्डल की गरिमामयी उपस्थिति में प्रस्तावित है। उक्त Small Post office भवन के शुभारम्भ होने से बडागांव कस्बे के निवासी लाभान्वित हो पायेंगे।
161222प्रधान डाकघर झासी परिसर में नोडल डिलीवरी सेन्टर (NDC) का नवनिर्मित भवन निर्माण कराया गया