• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

161222रेलवे कर्मचारियों द्वारा इमानदारी का परिचय देते हुए किया गया का सराहनीय कार्य

ByNeeraj sahu

Oct 15, 2024

रेलवे कर्मचारियों द्वारा इमानदारी का परिचय देते हुए किया गया का सराहनीय कार्य

 

1- दिनांक 15.12.2022 को गाडी संख्या 14116 रीवा-डॉ अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस में कार्यरत कोच कंडक्टर प्रदीप श्रीवास को सूचना प्राप्त हुई की उनकी गाडी से ललितपुर स्टेशन पर उतरे एक यात्री जिनका नाम युवराज बुंदेला पीएनआर 2452899150 टिकट प्रयागराज से ललितपुर कोच संख्या S 1 में 22 है, अपना लाल कलर की ट्रॉली बैग ट्रेन में भूल गए हैं, ट्रॉली में उनकी मार्कशीट और जरूरी कागजात हैं |

सूचना प्राप्त कर युवराज बुंदेला बिना समय गंवाय कई कोच पार कर सम्बंधित बर्थ पर पहुचे तथा सह यात्रियों से पुष्टि के उपरान्त सूचना के अनुसार बताया गया बैग अपने कब्जे में ले लिया | बैग को सकुशल अपने कब्जे में लेकर उनके द्वारा उचित माध्यम से यात्री को फोन पर आश्वस्त किया गया की अगले दिन वापसी यात्रा में वह ललितपुर स्टेशन पर उनका बैग उनके सुपुर्द कर देंगे | आज दिनांक 16.12.22 को कंडक्टर की वापसी यात्रा पर, यात्री अपने टिकट और पहचान पत्र के साथ ललितपुर स्टेशन पर मिले तो उन्हें उनका बैग सुपुर्द कर दिया गया | यात्री अपना सभी सामान सुरक्षित पाकर अति प्रसन्न हुआ और रेल प्रशासन सहित उनके कर्मचारियों की भूरि-भूरि प्रशंशा की |

2- दिनांक : 13.12.22 को गाडी संख्या 12650 में कार्यरत ट्रेन कंडक्टर को HA-1 कोच के बर्थ क्रमांक 17 एवं 18 पर दो कीमती मोबाइल फ़ोन प्राप्त हुए, कंडक्टर द्वारा आगामी वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर उक्त मोबाइल को उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) कार्यालय में जमा करा दिया गया | दिनांक :14.12.22 को उप स्टेशन प्रबंधक श्री संजय तिवारी द्वारा उचित माध्यम से सम्बंधित मोबाइल धारकों का पता लगते हुए, दोनों मोबाइल उनके सुपुर्द कर दिए | अपना कीमती मोबाइल पुनः प्राप्त कर यात्रियों ने रेल प्रशासन की मकरी प्रणाली तथा इमानदारी के प्रति प्रसन्नता तथा धन्यवाद ज्ञापित किया |

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी द्वारा दोनों प्रकरण में अपने-अपने स्तर पर वाणिज्य कर्मचारियों द्वारा किये गए प्रशंसनीय कार्य के लिए उन्हें बहुत बधाई दी तथा आगे भी इसी प्रकार देश हित में कार्य करने को कहा |

Jhansidarshan.in