• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

211222नियुक्त मास्टर ट्रेनरों में एक सामान्य एवं एक तकनीकी मास्टर ट्रेनर की टीम बनायी गयी

ByNeeraj sahu

Oct 14, 2024

मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में आज दिनाँक 21-12-2022 को 12-00 बजे से विकास भवन सभागार, झांसी में आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नामित मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया नियुक्त मास्टर ट्रेनरों में एक सामान्य एवं एक तकनीकी मास्टर ट्रेनर की टीम बनायी गयी है आवश्यकतानुसार कुल 21 टीम (05 रिजर्व टीम सहित ) बनायी गयी हैं। इस प्रशिक्षण में नामित समस्त 42 मास्टर ट्रेनर्स को मतदान की प्रक्रिया का सामान्य प्रशिक्षण, नगर निगम झाँसी हेतु ई०वी०एस० से मतदान कराये जाने एवं नगर पालिका परिषद / नगर पंचायतों में बैलेट बाक्स / मतपत्र से मतदान कराये का प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया। नामित मास्टर ट्रेनर का यह दायित्व रहेगा कि यह निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान कार्मिकों को उक्तानुसार प्रशिक्षण देंगे।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित मास्टर ट्रेनरों को ई०वी०एम० के संचालन में महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में मास्टर ट्रेनरों को जानकारी दी गयी प्रशिक्षण में सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी, हरिसिंह, प्राचार्य, डाइट बरूआसागर, सौरभ श्रीवास्तव व्याख्याता, कम्प्यूटर, राजकीय पालिटेकनिक, झॉसी, कुलदीप गुप्ता, व्याख्याता यांत्रिक, राजकीय पालिटेकनिक, झाँसी एवं सुनील द्विवेदी सहायक अध्यापक, पू०मा०वि० रौनीजा बड़ागाँव प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे।