• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

301222स्वस्थ्य रहे, सुरक्षित रहे, फिट रहे के ब्रह्म वाक्य के साथ मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस मे शुरू हुआ मॉडर्न गेम्स लीग

ByNeeraj sahu

Oct 13, 2024

स्वस्थ्य रहे, सुरक्षित रहे, फिट रहे के ब्रह्म वाक्य के साथ मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस मे शुरू हुआ मॉडर्न गेम्स लीग

बड़े ही भव्यता, उल्लास एवं उत्साह के साथ शुरू हुए मॉडर्न गेम्स लीग खेलों का शुभारंभ मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस के संस्थापक केप्टन अरविन्द विश्वनाथन एवं संस्थापिका श्रीमति शान्ति विश्वनाथन द्वारा ध्वजारोहण एवं हवा मे गुब्बारों को उड़ा कर किया गया और ध्वजारोहण के पश्चात् छात्र छात्राएं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये साथ ही संस्थान के बच्चों ने विभन्न खेलो मे अपने हुनर का परिचय दिया बॉली-बॉल, कबड्डी, खो-खो, बेडमिंटन, क्रिकेट जैसे खेलों में जहां मैदान पर पसीना बहाया वही “मिशन शक्त‍ि” की शुरुआत कर बालिकाओं ने भी अपने बल, जोश एवं जुनन का परिचय दे कर प्रतिभागिता सुनिश्चित की | चैस, कैरम, टेबेल-टेनेस जैसे इन्डोर गेमों में छात्र-छात्राओं की रुचि अभूतपूर्व रही

चेयरमेन डॉ॰ रोहिन विश्वनाथन एवं मॉडर्न स्कूल की प्राचार्या श्रीमति अंशिता विश्वनाथन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के खेलो से छुपी हुई प्रतिभाओ का उदय होता है जो देश एवं समाज का नाम रोशन करती है।

ग्रुप के प्रबंध निर्देशक अपूर्व शुक्ला एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमति रत्ना शुक्ला जी ने छात्र – छात्राओं को और अधिक मेहनत कर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जितने के लिए उत्साहवर्धन किया क्रिकेट, फुटबाल, हाँकी, बास्केटबाल, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन इत्यादि खेलों के लिए और अधिक सुविधायें उपलब्ध कराने का वादा किया जिससे बच्चे सभी खेल विधाओ में मॉडर्न ग्रुप का नाम रोशन करे | शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलों के महत्व एवं राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहने एवं पूर्ण निष्ठा के साथ भारत के विकास में कार्य करने के लिए प्रेरक उद्बोधन दिया। इस अवसर पर सभी संकायों के प्राचार्य एवं शिक्षक बच्चों के साथ उपस्थित रहे |

Jhansidarshan.in