झाँसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की प्रथम वार्षिक साधारण सभा संपन्न
झाँसी : आज मंडलायुक्त झाँसी डॉ0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की प्रथम वार्षिक बैठक का आयोजन मंडलायुक्त सभागार में किया गया।
बैठक की अध्यक्षता डॉ आदर्श सिंह द्वारा राजस्व की वृद्धि तथा बसों को पहुंचाए जाने वाले लाभ हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार द्वारा सिटी बसों के संचालन के बारे में सदस्यों को अवगत कराया गया। यात्री क्षतिपूर्ति, न्यूनतम किराये तथा बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर जुर्माने से सम्बंधित प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा प्रस्तावों का सदस्यों द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। सदस्यों द्वारा कंपनी के लाभ हानि खातों का अवलोकन किया गया तथा अधिकतम राजस्व की प्राप्ति कैसे हो इसके उपाय तलाशे जाये।
बैठक में मोहम्मद कमर, अपर नगर आयुक्त, झाँसी, एस के अग्रवाल, ए.आर.टी.ओ. झाँसी, शरद श्रीवास्तव, एआरएम फाइनेंस UPSRTC झाँसी आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन कंपनी सचिव हेमंत नायक द्वारा किया गया बैठक के अंत में संयोजक हेमंत नायक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
