• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

301222रिजर्व पुलिस लाइन झांसी में रिक्रूट फायर मेन्स के गहन प्रशिक्षण उपरांत दीक्षान्त परेड समारोह का हुआ भव्य आयोजन

ByNeeraj sahu

Oct 13, 2024

रिजर्व पुलिस लाइन झांसी में रिक्रूट फायर मेन्स के गहन प्रशिक्षण उपरांत दीक्षान्त परेड समारोह का हुआ भव्य आयोजन

आज दिनांक 30.12.2022 को रिजर्व पुलिस लाइन झांसी में अग्निशमन विभाग के फायर मैन का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 216 रिक्रूट फायरमैन ने प्रशिक्षण के सभी चरणों में उत्तीर्ण होकर रिक्रूट फायरमैनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीक्षांत परेड के साथ समापन हुआ। दीक्षान्त परेड पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी जोगेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। रिक्रूट फायरमैनो ने सेरेमोनियल परेड के लिए परेड ग्राउण्ड पर प्रवेश किया और 09:00 बजे परेड ग्राउण्ड पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने सलामी लेकर परेड का अभिवादन स्वीकार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिक्रूट फायरमैनों को पद एवं गोपनीयता के साथ-साथ सदैव कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व निष्पक्षता से सेवा करने की शपथ दिलायी गयी। दीक्षांत परेड के मौके पर पुलिस अधीक्षक पुलिस नगर राधेश्याम राय व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक चन्द्र भूषण पाण्डेय, आरटीसी प्रभारी अनिल कुमार, आरटीसी प्रशिक्षक स्टाफ और प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस के कुशल मार्गदर्शन में रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु फायर मेन्स को उच्च कोटि का शारीरिक , आई.टी. एवं फायर ड्रिल व जीव रक्षा का गहन प्रशिक्षण दिया गया तथा रिक्रूट फायर मेन्स को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी गयी ।

आरटीसी रिजर्व पुलिस लाइन्स, झांसी में प्रशिक्षणरत रिक्रूट फायर मेन्स का 06 माह के गहन प्रशिक्षण के बाद अन्तिम परीक्षायें सम्पन्न करायी गयी। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट फायर मेन्स का विवरण निम्नवत हैः-

आन्तरिक विषयो में सार्वाधिक अंक पाने वाले रिक्रूट फायरमैन का विवरण-
01. शंकर लाल स्वामी (रिक्रूट फायरमैन) – प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र

बाह्य विषयो में सार्वाधिक अंक पाने वाले रिक्रूट फायरमैन का विवरण –
01. अभिनेन्द्र सिंह चौहान रिक्रूट फायरमैन
02. अभिषेक कुमार रिक्रूट फायरमैन

सर्वांग/सर्वोत्तम अंक पाने वाले रिक्रूट फायरमैन का विवरण –
1. विनय कुमार – रिक्रूट फायरमैन

परेड कमाण्डर-
1. अभिषेक – परेड कमांडर प्रथम
2. निखिल कुमार – परेड कमांडर द्वितीय
3. मान सिंह – परेड कमांडर तृतीय
———————————————–

एसएसपी झांसी द्वारा यूपी-112 जागरुकता हेतु स्टॉल एवं सेल्फी प्वाइन्ट का किया गया शुभारम्भ

जनपद वासियों से किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में यूपी-112 का प्रयोग करने हेतु की गयी अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस0 के निर्देशन में आगामी नववर्ष के शुभ अवसर पर यूपी-112 आपात सेवा के प्रति जन जागरूकता बढाने व यूपी-112 के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से जनपद झाँसी के दो महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थान 1. इलाईट चैराहा 2. किला गेट परिसर पर स्टॉल लगाये गये हैं जिसमें जागरुकता हेतु यूपी-112 की सेवाओं की विस्तृत जानकारी के पम्पलेट्स वितरित करने, सेल्फी प्वाइन्ट सहित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध है।

आज दिनांक 30.12.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा समय प्रातः 10:00 बजे फीता काटकर स्टॉल का उद्घाटन किया गया। पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों द्वारा आमजन को यूपी-112 की सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा यूपी-112 से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार सामग्री भी वितरित की गयी। आसपास मौजूद व गुजरने वाले बच्चों, महिलाओं, वयस्क व बुजुर्ग नागरिकों को यूपी-112 आपात सेवाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही किसी भी आपात स्थिति में यूपी-112 पर कॉल करके तत्काल सहायता प्राप्त करने के बारे में बताया गया। उक्त स्टॉल के साथ साथ यूपी-112 का सेल्फी प्वाइन्ट भी बनाया गया, जिसमें आसपास से गुजरने वाले राहगीरों द्वारा यूपी-112 के सेल्फी प्वाइन्ट पर खडे होकर सेल्फी ली गयी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी यूपी-112 नैपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अवनीश गौतम, प्रतिसार निरीक्षक चन्द्रभूषण पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 जगदम्बा प्रसाद दुबे व प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद सुधाकर मिश्रा मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात उपस्थित उक्त स्टॉल आज दिनांक 30.12.2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 31.12.2022 व 01.01.2023 को भी लगाये जायेगें तथा नव-वर्ष के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों को यूपी-112 की सेवाओं के बारे में जागरूक किया जायेगा।

Jhansidarshan.in