➡️ जिलाधिकारी एवं एसएसपी झांसी द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पैदल गस्त कर आमजन को कराया सुरक्षा का अहसास, शांतिपूर्वक एवं हर्षोस्लास से साथ नववर्ष मनाने हेतु की अपील
➡️ नववर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, नववर्ष के दृष्टिगत सघन चेकिंग के दिये निर्देश
➡️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस. द्वारा झाँसी पुलिस परिवार की ओर से समस्त जनपद वासियों को आगामी नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई
आज दिनाँक 31-12-2022 को नववर्ष 2023 की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी झांसी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस महोदय द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा का अहसास कराया गया तथा आमजन से वार्ता कर शांतिपूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ नववर्ष मनाने की अपील की गयी।
महोदय द्वारा सभी को नववर्ष के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखने हेतु समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। महोदय के निर्देशन में जनपद के समस्त थानांतर्गत समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में तलाशी एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जनपद के सभी होटल, ढाबा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि स्थानों की सघन चेकिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों अथवा हुडदंग करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
