• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

1123जिलाधिकारी ने अभ्युदय योजना अंतर्गत कोचिंग में विद्यार्थियों को संवाद कार्यक्रम में किया संबोधित, छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया

ByNeeraj sahu

Oct 13, 2024

** पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादे को, उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं होते

** जिलाधिकारी ने अभ्युदय योजना अंतर्गत कोचिंग में विद्यार्थियों को संवाद कार्यक्रम में किया संबोधित, छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन भी किया

** अगर व्यक्ति में आत्मविश्वास है तो उसके लिए कोई भी कार्य कठिन नहीं:- जिलाधिकारी

** अति आत्मविश्वास अक्सर हम सबकी विफलता का कारण बनता है, इसलिए छोटी-छोटी बातों को भी हमेशा ध्यान में रखना चाहिए

** मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, हार तो वह सबक है जो आपको बेहतर होने का मौका देगी

** कोई भी परीक्षा हो, उस परीक्षा की पूरी तैयारी करना आवश्यक, अगर तैयारी ही अधूरी रहेगी फिर जीत कैसे पूरी मिलेगी

** हमें न्यूज पेपर पढ़ने की आदत डालनी चाहिए, न्यूज पेपर आपकी जनरल नॉलेज को हमेशा अपडेट करेगा

** पुस्तकालय का भी विशेष महत्व है, वहां पर विभिन्न विषयों की पुस्तकों से जानकारी ली जा सकती है

** मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से राज्य सरकार छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए सहायता प्रदान कर रही

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में आयोजित अब खुदा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोचिंग ले रहे विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अगर व्यक्ति में आत्मविश्वास है तो उसके लिए कोई भी कार्य कठिन नहीं है। छोटी-छोटी चीजें महत्वपूर्ण हो सकती हैं, इसलिए जीवन में किसी चीज को छोटा न समझिए। अति आत्मविश्वास अक्सर हम सबकी विफलता का कारण बनता है। इसलिए छोटी-छोटी बातों को भी हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। हर महत्वपूर्ण चीज को नोट करने की आदत डालना, नोटबुक बनाना, दूसरों के नोट्स से नहीं, बल्कि अपने नोट्स से अपनी तैयारी करना फायदेमंद होता है। यदि आप सभी विद्यार्थी यह आदत डाल लें तो अगली प्रदेश की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में स्थान बना पायेंगे।
उन्होंने मोटिवेशन स्पीच में कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। कोई भी परीक्षा हो, उस परीक्षा की पूरी तैयारी करना आवश्यक है। परीक्षा से पहले सभी विद्यार्थियों को भय और तनाव से मुक्त रहना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी परीक्षा के सम्बन्ध में चर्चा की है, वह अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
जिलाधिकारी ने अभ्युदय योजना में कोचिंग ले रहे आईएएस, नीट, यूपीएससी,कैट के छात्र-छात्राओं से मेमोरी शार्प करने के नुस्खे बताते हुए कहा कि Success की सबसे खास बात है कि वह मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है, उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि हमें न्यूज पेपर पढ़ने की आदत डालनी चाहिए, न्यूज पेपर आपकी जनरल नॉलेज को हमेशा अपडेट करेगा, न्यूज पेपर देश और दुनिया की जानकारी लेने का एक बेहतर माध्यम होता है। विशेषकर संपादकीय का पृष्ठ अनिवार्य रूप से पढ़ना चाहिए और महत्वपूर्ण बिन्दुओं को नोट करने की आदत डालनी चाहिए। पुस्तकालय का भी विशेष महत्व है, वहां पर विभिन्न विषयों की पुस्तकों से जानकारी ली जा सकती है। अन्य क्षेत्रों में भी रुचि लेनी चाहिए। यह व्यक्तित्व विकास का माध्यम होता है। साथ ही, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि में भाग लेना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से राज्य सरकार छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि पुस्तकालयों को ऑनलाइन जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है। पुस्तकालय के माध्यम से हर योजना की जानकारी दी जाये जिससे कोई भी लाभान्वित हो सके। विद्यार्थियों सहित सभी लोग शासन की योजनाओं से अपडेट रहें।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उद्बोधन के अंतिम सत्र में मोटिवेशन क्लास में छात्र-छात्राओं से कहा की “खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा अभी और उड़ान बाकी है, जमीन नहीं है मंजिल मेरी अभी पूरा आसमान बाकी है।”
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद सहित अन्य अभी दे योजना अंतर्गत प्रशिक्षण दे रहे अध्यापक उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in