• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

311222जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने दी जनपद वासियों को नये साल की दी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

ByNeeraj sahu

Oct 13, 2024

* जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने दी जनपद वासियों को नये साल की दी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

झांसी, 31 दिसम्बर 2022 जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी जनपद वासियों को नया साल 2023 के आगमन पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। और कामनाओं सहित कहा कि नया साल सभी जनपद वासियों में राष्ट्र प्रेम, आपसी भाईचारा एवं सुख समृद्धि लाए, साथ ही नये साल में जनपद को अधिक सम्पन्नता एवं प्रगति भी दिलाये। उन्होने समस्त जनपद वासियों से अपील भी किया है कि नव वर्ष शांतिपूर्ण ढंग से मनायें और शान्ति व्यवस्था को भी बनाये रखने में सहयोग करें।
उन्होने कहा कि यह जनपद महत्वाकांक्षी जनपद होने के नाते भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा तमाम विकास कार्य कराये जा रहे है, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष फोकस किया जा रहा है, इससे निश्चित ही जनपद का चौमुखी विकास होगा। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी गरीब असहाय एवं पात्र व्यक्ति छूटा न रह जाए, इस पर विशेष बल दिया जा रहा है।
इस शुभअवसर पर जिलाधिकारी ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए नए साल के कार्यक्रम को आयोजित करने और मनाए जाने की भी अपील की और पुनः जनपद वासियों को नये साल पर अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Jhansidarshan.in