21 जनवरी को होगा सामूहिक समरसता भोज का आयोजन
झांसी। 1008 नीम वाली महाकाली सेवा समिति एवं राष्ट्रभक्त संगठन के तत्वाधान में लगातार 5वीं वर्ष विशाल समरसता भोज का आयोजन किया जा रहा और, जिसमें हजारों की संख्या में विभिन्न जाति, वर्ग के लोग एक साथ सामूहिक रूप से बैठकर भोज का आनन्द लेते है। इस वर्ष भी समरसता भोज भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा।
पत्रकारवार्ता के दौरान राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने बताया कि शास्त्रों में कहा गया है कि एक साथ बैठकर भोज करने से आपसी प्रेम सौहार्द बढ़ता है। उसी क्रम में प्रतिवर्ष इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। 21 जनवरी की सुबह से दुर्गा सरस्वती पाठ, हवन पूजन व शाम को 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक सामूहिक समरसता भोज का आयोजन किया जायेगा। इस महाकाली मंदिर की स्थापना सन् 1950 में हुई थी। इस मंदिर पर वीरेन्द्र भगत जी के द्वारा दीन दुखियों बीमारों की सेवा की जाती है। इस समरसता भोज में विधायक गण एवं सांसद आदि भी शामिल होगें। इस अवसर पर श्री महाकाली समिति के वीरेन्द्र भगत, वृजभूषण लहारिया, रामकुमार कुशवाहा, मनीष वर्मा, राजू वर्मा, एडवोकेट लखनलाल, राहुल, अर्पित शर्मा, अवतार खटीक, विजय कुमार, प्रेमचंद, संतोष महाराज आदि उपस्थित रहे
17123 जनवरी को होगा सामूहिक समरसता भोज का आयोजन