जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने सूचित किया है कि उ०प्र० अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0, लखनऊ द्वारा संचालित मार्जिन मनी ऋण टर्मलोन, ब्याज रहित, ऋण/शैक्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत समस्त लाभान्वित किये गये लाभार्थियों एवं वकायेदारों को सूचित किया जाता है कि निगम द्वारा प्रदत्त ऋणों की वसूली हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में वकायेदारों को निगम मुख्यालय व जनपद स्थित कार्यालय से नोटिसें भेजी जा रही है। जिसकी प्रतिलिपि उनके जमानतदारों को पृष्ठांकित की गयी है। ऐसे समस्त वकायेदारों को आगाह किया जाता है कि जिन्होने अभी तक प्राप्त ऋणों के सापेक्ष ऋण अदायगी नहीं की है, वह कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन झॉसी से सम्पर्क स्थापित कर ऋण अदायगी करना सुनिश्चित करें।
दिनांक 31.03.2023 तक समस्त देय धनराशि का भुगतान कर रसीद प्राप्त कर ले, अन्यथा की स्थिति में बकायेदारो के वसूली प्रमाण पत्र (आर०सी०) निर्गत कर दिये जायेगें। तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा बकायेदारों से उक्त बकाये की धनराशि भू राजस्व के बकाये के रूपये वसूल की जायेगी, जिसका बकायेदारों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त देय होगा।
18123निगम द्वारा प्रदत्त ऋणों की वसूली हेतु अभियान चलाया जा रहा है
