जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त दिव्यांगजन जो दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांग/कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे है। उन लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि शासन स्तर से समस्त प्रकार की पेंशन में लाभार्थियों को अपना आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य रूप से कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये है। जनपद झांसी में दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत 1976 दिव्यांगजन अभी भी ऐसे है जिनके द्वारा दिव्यांग पेंशन में अभी तक अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है। दिव्यांग पेंशन में आधार प्रमाणीकरण न कराने की दशा में निदेशालय स्तर से आपके खाते में पेंशन की धनराशि प्रेषण नहीं किया जाएगा।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने जनपद झांसी के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिनांक 31 जनवरी 2023 तक अपने निकटतम सहज जन सेवा केन्द्र/साईबर कैफे में उपस्थित होकर आॅनलाइन पोर्टल www.sspydivyang.upsdc.gov.in पर जाकर दिव्यांग पेंशन में अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते है। आधार प्रमाणीकरण के लिए पेंशन का रजिस्टेªशन नंबर, बैंक खाता नं0, आधार नं0 तथा मो0नं0 लेकर जाना पडेगा। जिन दिव्यांगजनों को अपना आधार प्रमाणीकरण कराने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है वह कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, झांसी में किसी भी कार्य दिवस पर पेंशनर स्वंय या अपने सहयोगी के माध्यम से निःशुल्क आधार प्रमाणीकरण करा सकते है।
21123जनपद के समस्त दिव्यांगजन जो दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांग/कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे