द्वारा दिनांक 05.01.2023 से 04.02.2023 तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज दिनांक 21.01.2023 को संभागीय परिवहन कार्यालय के समीप स्थित सन इण्टर नेशनल स्कूल में छात्र / छात्राओं के साथ सड़क सुरक्षा जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा गोष्ठी के माध्यम से छात्र / छात्राओं में सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही पैदल यात्रा तथा सड़क पर वाहन के प्रयोग सुरक्षित तरीके से करने हेतु सड़क के नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव यातायत प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम हेमचन्द्र सिंह गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल के साथ साथ वरिष्ठ चीफ वार्डन शिव प्रसाद तिवारी, वार्डन नीलम शर्मा उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र खत्री के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में छात्र / छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलायी गयी।
21123संभागीय परिवहन कार्यालय के समीप स्थित सन इण्टर नेशनल स्कूल में छात्र / छात्राओं के साथ सड़क सुरक्षा जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया