• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

21123जनपद में कोई भी बच्चा एल्बेंडाजोल की दवा खाने से छूटने ना पाए, इसे कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए

ByNeeraj sahu

Oct 11, 2024

जनपद में 10 फरवरी 2023 को आयोजित होगा कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन

** जनपद में कोई भी बच्चा एल्बेंडाजोल की दवा खाने से छूटने ना पाए, इसे कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए

** आईसीएसई और आईएससी/सीबीएससी एवं यूपी बोर्ड से संबंधित निजी स्कूल दवा खिलाने से आनाकानी करते हैं तो होगी कार्यवाही

** छूटे हुए बच्चों को 13 से 15 फरवरी के मध्य माॅक आप राउंड आयोजित करते हुए आच्छादित किया जाए

** जनपद में 8,03,524 बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाए जाने का लक्ष्य

** जनपद के समस्त प्राइवेट स्कूलों में भी दवा खिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए, लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के संबंध में बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 10 जनवरी से 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष से कम उम्र के किशोरों और किशोरियों एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया जाएगा। जनपद में 8,03,524 बच्चों को दवा खिलाई जाने का लक्ष्य है इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए उन्होंने निर्देश दिए कि दवाओं का समय से वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि दवा स्कूल में ही खिलायी जाए, उनके अभिभावकों को किसी भी दशा में दवाई ना दी जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आशा,आंगनबाड़ी घर-घर जाती है दस्तक अभियान में यह भी अभिभावकों को जागरूक करें कि बच्चों को 10 फरवरी 2023 के दिन अवश्य स्कूल भेजें ताकि उन्हें दवाई खिलाई जा सके।उन्होंने कहाकि अभिभावकों को भी जागरूक किया जाए कि दवा खाने से बच्चों के पेट में जो कीड़े हैं वह मर जाते हैं और बच्चा जो खाना खाता है जिससे उसका शरीर स्वस्थ रहता है।
जनपद के इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से दवा खिलायी जाएगी इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासनादेश सभी प्रिंसिपल को दें। दवा विद्यालय में खिलायी जाएगी।उन्होंने कहा इस अभियान को सफलतापूर्वक चलाना है तो एज डिसाइड कर लें, दवा डिसाइड कर लें एवं प्रोफॉर्मा बनाकर कार्य करें औपचारिकता न निभाए।
कृमि मुक्ति कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद के समस्त स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना तथा सभी लक्षित बच्चों को दवा खिलाया जाना अनिवार्य है उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूल निजी स्कूल कॉलेज जो दवा खिलाने में लापरवाही अथवा आनाकानी करते हैं उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके जैन, डॉ रमाकांत, डाक्टर रविकांत, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in