• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

23123अब रविवार को भी मिलेंगी परिवार नियोजन की सेवायें*

ByNeeraj sahu

Oct 11, 2024

अब रविवार को भी मिलेंगी परिवार नियोजन की सेवायें*

परिवार नियोजन सेवाओं की ग्राह्यता बढ़ाने के उद्देश्य से अब रविवार को भी शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से परिवार नियोजन की सेवायें उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं। पूर्व में ऐसा देखा गया है कि अधिकांश नौकरीपेशा दंम्पतियों को किसी भी कार्य दिवस में परिवार नियोजन की सेवा लेने के लिये काम छोड़कर जाना पड़ता था इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुये अब रणनीति बनायी गयी है कि मण्डल के सभी शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण सत्रों के साथ परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता तथा परामर्श सेवायें उपलब्ध रहेंगी जिससे कि इच्छुक लाभार्थी इन केन्द्रों पर पहुँचकर अपनी आवश्यकता के अनुसार परिवार नियोजन का साधन चुन सकें। उक्त के संबंध में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने निर्देश जारी कर कहा है कि टीकाकरण सत्रों में परिवार नियोजन की सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये।

*राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/सिफ्सा के मण्डलीय परियोजना प्रबंधक आनन्द चौबे ने बताया* कि झाँसी मण्डल के तीनों जनपदों में रविवार को विशेष रुप से परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये तैयारियाँ कर ली गयी हैं आगामी रविवार से सभी शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सेवाएँ उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त भी किसी भी दिन परिवार नियोजन की सेवाओं के लिये भी इन केन्द्रों पर सम्पर्क किया जा सकता है। सभी सेवायें नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेंगी। प्रयास यह किया जा रहा है कि हर दम्पत्ति परिवार नियोजन की विधियों के बारे में जाने तथा जागरुकता के साथ परिवार नियोजन को अपनाये।

वैसे तो बुन्देलखण्ड में परिवार नियोजन के लिये सबसे लोकप्रिय विधि के रुप में महिला नसबंदी बहुत प्रचलित है परन्तु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से बास्केट ऑफ चाइस (पसंद व जरुरत के अनुसार) के तहत विभिन्न अंतराल विधियों व पुरुष नसबंदी विधियों के बारे में जानकारी दिये जाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है ताकि नसबंदी के अतिरिक्त अन्य विधियों की जानकारी आम-जनमानस को मिल सके। इस नयी व्यवस्था से रविवार के अवकाश का लाभ उठाते हुये इच्छुक दंम्पत्ति अपनी आवश्यतानुसार सेवाएँ प्राप्त कर सकेंगे। रविवार को शुरु की जा रही इस सेवा में स्वंय सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जायेगा।

*ये हैं परिवार नियोजन की विधियाँ*
स्थायी- महिला नसबंदी एवं बिना चीरा-टाँका पुरुष नसबंदी (एन.एस.वी.)
अस्थायी- कंडोम, आई.यू.सी.डी., ओरल पिल्स, इंजेक्शन अंतरा

*क्या है पुरुष नसबंदी*
एन.एस.वी. (बिना चीरा बिना टाँका पुरुष नसबंदी) यह पुरुषों द्वारा अपनाया जाने वाला परिवार नियोजन का आसान उपाय है। यह महिला नसबंदी से अधिक सरल व आसान है।

Jhansidarshan.in