जिलाधिकारी/अध्यक्ष महोदय, जिला कौशल समिति, झाँसी के निर्देशानुसार बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभा, झांसी में आहूत की गई उक्त बैठक में उ०प्र० कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के क्रियान्वयन एवं अनुसरण हेतु समीक्षा की गई समीक्षा में प्रशिक्षण प्रदाता अमूलिद सर्वप्रालि, रामा इन्फोटेक प्रा०लि० एवं ऑल सर्विसेज ग्लोबल प्रा०लि० को लक्ष्य के सापेक्ष तत्काल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिये गए, साथ ही ससमय लक्ष्य पूर्ती न होने पर एफ आई आर कराने की कार्यवाही कर दी जायेगी। इसके साथ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण व रोजगार के बेहतर व अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए एवं कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत निशन की उपलब्धियों एवं योजनाओं के सम्बंध में जनसामान्य में जागरूक का विस्तार करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्रदाता समा इन्फोटेक के द्वारा लाई गई मोबाईल बैन को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। चका कार्यक्रम में जिल्ला समन्वयक प्रधानाचार्य राज कुमार, डी.पी.आर.ओ. झांसी, एम.आई.एस मैनेजर आदर्श श्रीवास्तव आईएस मैनेजर नीरज यादव एवं पुरुषोत्तम के साथ अन्य प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा प्रतिभाग किया गया।

23123जिलाधिकारी/अध्यक्ष महोदय, जिला कौशल समिति, झाँसी के निर्देशानुसार बैठक का आयोजन