झांसी मंडल के झांसी – कानपुर खंड पर शुरु हुआ डबल्यू बीम मेटल टाइप ट्रेक फेंसिंग का कार्य
ट्रैक पर जानवरों की आवजाही पर लगेगी रोक, निर्बाध ट्रेन संचालन से समय पालनता बढ़ेगी
भारतीय रेलवे द्वारा सुरक्षा और संरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके तहत उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में झांसी से कानपुर लाइन पर एक्सप्रेसवे के तर्ज पर डबल्यू बीम मेटल टाइप फेंसिंग का काम शुरु कर दिया गया है। झांसी – कानपूर खंड पर रेलवे लाइन के दोनों तरफ मेटल टाइप फेंसिंग का काम शुरु कर दिया गया है। डबल्यू बीम मेटल टाइप फेंसिंग का काम रु.189 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से कराया जा रहा है। जिसमें झांसी से परौना के बीच रु.67 करोड़ और परौना से कानपुर के बीच रू. 122 करोड़ रुपए की लागत से यह काम पुरा किया जाएगा।
डबल्यू बीम मेटल टाइप फेंसिंग से ट्रैक पर जानवरों की आवाजाही बंद होगी। इसकी इतनी ऊंचाई रखी जाती है कि जानवर कूद कर भी ट्रैक पर नहीं जा पाएंगे। रेलवे ट्रैक पर जानवरों के आने से ट्रेन के समयबद्ध और सुचारु संचालन पर विपरीत असर पड़ता है। इससे जानवर भी हताहत होते हैं। डबल्यू बीम फेंसिंग से वाहनों के रेलवे ट्रैक पर पहुंच जाने के मामले में भी कमी आयेगी। कई बार वाहनों की स्टेयरिंग फेल होने या अन्य कारणों से वह सीधा रेलवे ट्रैक पर चले आते हैं। अगर उस समय कोई ट्रेन आती है तो हादसे की आशंका रहती है। डब्ल्यू बीम मेटल टाइप लगाने से अगर वाहन किसी वजह से ट्रैक की ओर जाता है तो वो’सेफ्टी फेंसिंग’ के सहारे सीधा चलता रहेगा। वाहन ट्रैक पर नहीं आ पाएगा। इससे वाहन और ट्रेन दोनों सुरक्षित रहेंगे।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि झांसी – कानपुर खंड पर डबल्यू बीम मेटल टाइप फेंसिंग का कार्य शुरु कर दिया गया है। इसी क्रम में धौलपुर-बीना खंड पर भी W बीम फेंसिंग का कार्य स्वीकृत हो चुका है, जिस पर जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा I इससे ट्रैक पर आने वाले जानवरों पर रोक लगेगी जिससे पशुधन को नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसके साथ ही ट्रेनों का सुचारु और समयबद्ध संचालन भी सुनिश्चित हो सकेगा।
(2)
झाँसी मण्डल ने स्टेशनों पर “स्वच्छ नीर” के लिए अभियान चलाया
आज दिनांक 11.10.2024 को झाँसी मण्डल में “स्वच्छ नीर दिवस” पर स्टेशन परिसर में स्वच्छ नीर के लिए अभियान चलाया गया. भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी मुहीम के अंतर्गत झाँसी मंडल में ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा 01.10.2024 से 15.10.2024 तक मनाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत झाँसी मण्डल में स्वच्छ नीर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ खानपान व्यवस्थाएं, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ प्रसाधन सहित स्वच्छता के प्रत्येक मानक पर कार्य किया जा रहा है।
‘स्वच्छ नीर दिवस’ पर झाँसी मंडल के सभी स्टेशनों के पेयजल व्यवस्थाओं पर सफाई की गयी । इस अवसर पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर इंस्टॉलेशन, वाटर फ़िल्टर, पेयजल टोंटियों की साफ सफाई के साथ पेयजल की गुणवत्ता भी चेक की गयी । इस अवसर पर रेलवे अस्पताल, रेलवे कालोनी, रेलवे कार्यालय में भी पेयजल सुविधाओं को दुरुस्त कर साफ-सफाई की गयी ।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों एवं निरीक्षकों/सुपरवाइज़रों ने संबंधित कर्मचारियों को स्वच्छता न होने से फैलने वाली बीमारियों एवं समस्याओं के विषय में जागरूक किया । पानी की व्यवस्थाएं देखने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि पानी की आपूर्ति और गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित की जाए और पानी की लीकेज इत्यादि को समय से ठीक किया जाए। पानी की गुणवत्ता चेक करने की किट एवं स्वच्छ पानी को स्वच्छ करने वाले केमिकल सभी जगह उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
(3)
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियो की सुविधा हेतु त्यौहार विशेष गाड़ी सं 07363/07364 अंबाला-योग नगरी ऋषिकेश- अंबाला एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।जिसका विवरण निम्नानुसार है –
गाड़ी संख्या: 07363 अंबाला – योग नगरी ऋषिकेश (सोमवार) दिनांक 14.10.2024 से 04.11.2024-04 फेरे
गाड़ी संख्या: 07364 योग नगरी ऋषिकेश – अंबाला (गुरुवार) दिनांक 17.10.2024 से 07.11.2024-04 फेरे
गाड़ी संरचना: 09 स्लीपर + 04 तृतीय श्रेणी वातानुकलित + 01 द्वितीय श्रेणी वातानुकलित + 01 एसएलआरडी + 01 ब्रेकवान=16 डिब्बे
समय एवं ठहराव:-
गाड़ी संख्या 07363 अंबाला –
योग नगरी ऋषिकेश
स्टेशन
गाड़ी संख्या 07364
योग नगरी ऋषिकेश – अंबाला
समय
समय
20.30 (प्रस्थान )
अंबाला
06.30 (आगमन)
20.53/20.55
धारवाड़
05.08/05.10
22.03./22.05
लोंडा जंक्शन
03.48/03.50
23.00/23.05
बेलागावी
02.45/02.50
00.03/00.05
घाटा प्रभा
01.50/01.55
03.16/03.18
सांगली
22.43/22.45
04.33/04.35
कराड
21.58/22.00
05.40/05.42
सातारा
20.58/21.00
10.13/10.15
दौड़ कार्ड लाइन
16.33/16.35
11.53/11.55
अहमद नगर जंक्शन
15.08/15.10
14.10/14.12
कोपरगाँव
12.53/12.55
21.55/21.57
हरदा
05.31/05.33
00.40/00.50
रानी कमलापति
02.40/02.50
05.45/05.50
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
22.20/22.30
07.20/07.25
ग्वालियर
18.10/18.15
11.15/11.20
मथुरा जंक्शन
15.05/15.10
15.40/15.42
गाजियाबाद
12.18/12.20
16.20/16.22
मेरठ नगर जंक्शन
11.12/11.14
17.26/17.28
मुज़फ्फरनगर
10.23/10.25
17.46/17.48
देवबंद
10.03/10.05
18.30/18.32
टपरी जं.
09.38/09.40
19.35/19.40
रुड़की
08.30/08.35
21.55/22.05
हरिद्वार
07.35/07.45
23.30 (आगमन)
योग नगरी ऋषिकेश
06.15 (प्रस्थान)
