• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

30123मतदान प्रक्रिया सकुशल संपन्न होने पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के प्रति जताया आभार

ByNeeraj sahu

Oct 10, 2024

जनपद में झांसी-इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2023 की मतदान प्रक्रिया सकुशल संपन्न होने पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के प्रति जताया आभार

** सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित प्रेक्षक झांसी- इलाहाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन ने किया अनेक बूथों का निरीक्षण

** बूथ के निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्था एवं मतदाताओं से किया संवाद

** सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण,स्वच्छता के साथ मतदान करने पर मतदाताओं के प्रति जताया आभार

आज प्रातः 8:00 बजे सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने झांसी- इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन- 2023 की मतदान प्रक्रिया का विभिन्न बूथ पर जाकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की ली जानकारी और दिए निर्देश।
झांसी-इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2023 की मतदान प्रक्रिया जनपद झांसी के मतदान केंद्रों पर प्रातः 08:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मतदान प्रक्रिया के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजेश एस ने सर्वप्रथम आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में बने मतदेय स्थल का निरीक्षण किया, वहां उन्होंने पुलिस बल की तैनाती के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को देखा तथा मतदाताओं से कोविड-19 का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
मतदान प्रक्रिया के दौरान उन्होंने नेशनल हाफिज सिद्दीकी एवं बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज झांसी में बने मतदेय स्थल का भ्रमण किया। मतदान केंद्र पर कोविड-19 का पालन सुनिश्चित करने के लिए उन्होने अपील भी की।
मतदान केंद्रों पर मतदान की कार्यवाही को देखने के लिए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतदान स्थल का निरीक्षण किया।भ्रमण के दौरान जिला अधिकारी  रविंद्र कुमार ने मतदाताओं से संवाद स्थापित किया और निष्पक्ष स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
जनपद में निष्पक्ष ,शुचिता पूर्ण और पारदर्शी ढंग से निर्वाचन मतदान संपन्न कराए जाने के लिए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा उचित निर्देश दिए गए। मतदान प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विकासखंड में बने मतदेय स्थल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीठासीन अधिकारी से कुल मतदाताओं के सापेक्ष अब तक मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया की जानकारी ली तथा अन्य व्यवस्थाओं का भी परीक्षण किया।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज जनपद में झांसी इलाहाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन- 2023 की सकुशल मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर जनपद झांसी के समस्त प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस अधिकारी सहित मतदान प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी।
इन बूथों के अतिरिक्त भी जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदाताओं से बात करते हुए उन्होंने मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की, उन्होंने कहा कि सभी निष्पक्ष और निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
झांसी-इलाहाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन-2023 के मतदान को सुचिता,शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया जाने के दिए प्रेषक एस वी एस रंगा राव IAS ने भी विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया और मतदान प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को देखा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर सुश्री निधि बंसल, एसपी सिटी राधे श्याम, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, अपार आयुक्त नगर निगम अमित कुमार सहित पुलिस बल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in