• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

30123झांसी मंडल के स्टेशनों, कार्यालयों व डिपों में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में शहीद दिवस का आयोजन

ByNeeraj sahu

Oct 10, 2024

झांसी मंडल के स्टेशनों, कार्यालयों व डिपों में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में शहीद दिवस का आयोजन

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आहुती देने वाले शहीदों की स्मृति में आज दिनांक 30.01.23 को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में झाँसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों, रेलवे के कार्यालयों व डिपों में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा 02 मिनट का मौन रखा गया।

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा विवेक मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबन्धक/परिचालन आर0डी0 मौया, मंडल कार्मिक अधिकारी रवीन्द्र कुमार, जी0पी0 मिश्रा व मंडल के अन्य शाखा अधिकारियों की मौजूदगी में रेलवे कर्मचारियों ने 02 मिनट का मौन रखकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को भाव-भीनी श्रद्धाजंलि दी ।

 

(2)

मंडल द्वारा वैगन लदान में उल्लेखनीय प्रदर्शन

झाँसी मंडल द्वारा माल लदान एवं राजस्व अर्जन के साथ राजस्व में वृद्धि हेतु निरंतर प्रयासरत है I जिसके अंतर्गत मंडल द्वारा वैगन लदान में दिनांक 29.01.23 को 691 वैगन लोड किये गए , यह एक दिन का सर्वोत्तम प्रदर्शन के बराबर है पिछला श्रेष्ठ प्रदर्शन 691 वैगन दिनांक 28.02.22 को रिकॉर्ड किया गया था, इससे पूर्व का रिकॉर्ड प्रदर्शन 666 वैगंस का रहा जी की दिनांक 27.06.22 को दर्ज हुआ था | मंडल प्रशासन ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर रेल कर्मियों को बधाई दी और बेहतर करने हेतु प्रोत्साहित किया| यह उपलब्धि इस संदर्भ में और अधिक उल्लेखनीय हो जाती है कि इस मंडल रेल के परिधि में रेलवे की माल लदान में मुख्यतः योगदान करने वाले प्राकृतिक संसाधन जैसे कोयला या लौह अयस्क आदि नहीं पाये जाते हैं।

(3)

आज दिनांक 30.01.23 को अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्य द्वारा नए बन रहे नियंत्रण कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने नए बन रहे नियंत्रण कार्यालय की प्रगति को देखा और संतोष जताया। नया नियंत्रण कार्यालय आधुनिक सुविधाओं के साथ बनाया जा रहा है। इसमें 2 मीटर x 7 मीटर की एलईडी वॉल लगाई जाएगी, जिसमें ट्रेनों का मूवमेंट स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा। नया कंट्रोल भविष्य की तीसरी और चौथी लाइन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। इसमें CCTV कैमरों के साथ फायर अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है। बिल्डिंग में दो फ्लोर का निर्माण किया गया है। मंडल के विभागों के नियंत्रण कक्ष के साथ आपातकालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर(समन्वय) अमित गोयल उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in